नागदा - बुधवार को 73 स्वास्थ्य एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता को लगे कोरोना वैक्सीन के टीके



Nagda(mpnews24)।   कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु देशव्यापी प्रारंभ किए गए टीकाकरण अभियान का शुभारंभ शनिवार को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के आतिथ्य में किया गया था। पहले चरण प्रथम सत्र में नागदा शहर में 80 स्वास्थ्य, आंगनवाडी एवं आशा कार्यकर्ताओं को टीका लगाया गया था इसी प्रकार द्वितीय सत्र में भी 73 को टीका लगा। तृतीय सत्र बुधवार को आरंभ हुआ जिसमें 73 स्वास्थ्यकर्मीयों एवं आंगवाडी कार्यकर्ताओं को टीका लगाया गया। टीकाकरण का क्रम निरंतर जारी है। यहाॅं लगभग 1500 टीके लगाऐ जाने है।

बुधवार से टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण के तृतीय सत्र का आरंभ हुआ जिसमें नागदा शहर में 73 स्वास्थ्यकर्मीयों एवं आंगनाडी कार्यकर्ताओं को टीकाकरण किया गया। इसी प्रकार खाचरौद में 46 स्वास्थ्यकर्मीयों एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता को टीका लगाया गया। तृतीय सत्र में नागदा में टीका लगवाने वालों में प्रमुख रूप से डाॅ. भारती जोशी, रेडीयोग्राफर लक्ष्मीकांत शर्मा, संतोश जोशी, नितेश डेरवार, दलपतसिंह कछावा के अलावा अन्य स्वास्थ्यकर्मीयों एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को टीका लगाया गया। टीकाकरण पश्चात सभी को भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की और से पहले डोज के टीकाकरण का प्रोविजनल सर्टीफीकेट भी जारी किया गया।
प्रथम सत्र एवं द्वितीय सत्र में स्वास्थ्यकर्मी डाॅ. सोलंकी, डाॅ. जितेन्द्र वर्मा, डाॅ. शोभन भांभर, अनोखीलाल प्रजापत, नितेश उपाध्याय, माधुरी गेहलोत, रूकमणीदेवी, किरण निशाद, प्रियंका उच्चसरे, गायत्री बनोठे, नवीन पाण्डे, सफाईकर्मी देवानन्द, पवन, अर्जुन, आदि को टीका लगाऐ गए है जो स्वस्थ्य होकर अपनी ड्यूटी कर रहे है।

इनका कहना है
कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के तहत बुधवार को नागदा में 73 तथा खाचरौद में 46 स्वास्थ्यकर्मीयों एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को टीके लगाए गए है। तीनों दिन लगाऐ गए टीको में से अभी तक किसी को भी कोई समस्या नहीं आई है।
डाॅ. कमल सोलंकी, ब्लाॅक मेडीकल आॅफिसर, नागदा
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget