नागदा - महिला सश्तिकरण करण अभियान के अंतर्गत नरेंद्र मोदी खेल परिसर पर सम्मान कार्यक्रम आयोजीत किया गया




Nagda(mpnews24)-  महिला सश्तिकरण करण अभियान के अंतर्गत नरेंद्र मोदी खेल परिसर पर सम्मान कार्यक्रम आयोजीत किया गया जिसमें अखिल भारतीय महिला क्षत्रिय महासभा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती हेमलता तोमर एवं एडवोकेट श्रीमान बना शैलेन्द्र सिह चौहान युवा प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा सब इन्स्पेक्टर शुश्री प्रीति कनेरे एवं आरक्षक श्रीमान मुकेश राठौर नागदा पुलिस के आतिथ्य में संपन्न हुआ जिसमे बालिकाओं को साईबर क्राइम एवं ट्रैफिक नियमों की जानकारी तथा अन्य बालिकाओं की रक्षा हेतु आरक्षित अधिकार एवं कानून कि जानकारी नागदा पुलिस सब इन्स्पेक्टर व आरक्षक द्वारा दी गई।साथ ही क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा बालिकाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने किरण बेदी से लेकर समय आने पर रानी लक्ष्मीबाई बनने की प्रेरणा प्रदान कर संबोधित किया इसी तारम्य मे युवा उपाध्यक्ष द्वारा बालिकाओं को कविता के माध्यम से उत्साहित कर अपने लक्ष्य को निडरता पूर्वक हासिल करने तथा हर चुनौती का सामना करने की बात कही। उक्त कार्यक्रम का आयोजन खेल एवं युवा कलयाण विभाग उज्जैन के द्वारा किया गया। जिसमे नागदा खाचरोद खेल कोर्डिनेटर सुश्री सपना काछवाय उपस्थिति रही।कार्यक्रम का संचालन खेल प्रशिक्षक श्रीमान कृष्णकांत पुरोहित द्वारा किया गया।एवं आभार जोमसर मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश जनरल सेक्रेटरी विजय बोरासी ने माना। कार्यक्रम के दौरान मार्शल आर्ट्स खेल जोमासार एवं कराटे में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त नागदा नगर की बालिकाओं को मध्य प्रदेश क्षत्रिय महासभा द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही उपस्थित अतिथियों को जोमासार एसोसिएशन मध्यप्रदेश के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget