नागदा - आंचलिक पत्रकारों को प्रविष्टियां आमंत्रित कर समागम 2021 में पुरस्कृत किया जाएगा प्रेस क्लब नागदा की बैठक में जिला पत्रकार स मेलन की रूपरेखा तय



Nagda(mpnews24)।  प्रेस क्लब नागदा की अगुवाई में जिला पत्रकार  समागम 2021 करने का निर्णय लिया गया। समारोह 28 फरवरी को होगा। समारोह में उत्कृष्ट आंचलिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को प्रविष्टियों के माध्यम से पुरस्कृत किया जाएगा।
कार्यक्रम की रूपरेखा प्रेस क्लब की रविवार को सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में तय की गई। बैठक की अध्यक्षता क्लब  अध्यक्ष राजेश रघुवंशी ने की। प्रेस सचिव दीपक चैहान ने जारी एक प्रेस बयान में बताया समागम 2021 में बतौर अतिथि मंत्री, पत्रकार चितंक लेखक, प्रशानिक अधिकारी, उद्योग प्रबंधन एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। जिनके नामों की घोषणा शीघ्र अनुमति के बाद की जाएगी। समारोह में जिले भर से लगभग 200 पत्रकारों के भाग लेने की संभावना जताई गई।  

इस प्रकार से दिए जाएंगे पुरस्कार
दिवंगत फोटग्राफर राजेश माहेश्वरी की स्मृति में प्रेस क्लब नागदा की और से उत्कृष्ट फोटाग्राफी पत्रकारिता पर आमंत्रित प्रविष्टियों पर 1100 रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इसी प्रकार से वरिष्ट पत्रकार कैलाश सनोलिया ने अपने जन्मदिन के अवसर पर पूर्व में घोषित 5100 रूपए का प्रिट मीडिया अवॉर्ड प्रदान करने की घोषणा की। इसी श्रृखला में  वरिष्ट पत्रकार स्व. प्रकाश मेहता की स्मृति में 3100 रूपए का अवॉर्ड  पत्रकार प्रशांत मेहता के सौजन्य से दिया जाएगा। वरिष्ट पत्रकार अब्दुल खलील खान की याद में 2100 रूपए की सम्मान राशि व प्रशस्ति पत्र उत्कृट पत्रकारिता पर देने की घोषणा की गई। यह पुरस्कार पत्रकार सलीम खान के सौजन्य से दिया जाएगा। पत्रकार सुरेश रघुवंशी एवं अविनाश उपाध्याय उन्हेल के सौजन्य से 1100-1100 की सम्मान राशि प्रदान किए जाने की बात रखी। इन पुरस्कारों की रूपरेखा के लिए शीघ्र एक समिति का गठन किया जाएगा।

होगा वरिष्ठों का सम्मान
कार्यक्रम में दीर्घकालीन पत्रकारिता से जुड़े कलमकारों को सम्मानित करने पर भी सहमति बनी। समारोह में उपस्थित प्रत्येक पत्रकारों को स्मृति चिन्ह भेंट करने का भी निर्णय लिया गया। आयोजन बायपास मार्ग स्थित गार्डन पर रखने की सहमति बनी।

सौंपी जिम्मेदारिायाॅं
आयोजन को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष श्री रघुवंशी ने कार्यो की जिम्मेदारियां भी पत्रकारों को सौंप दी है। प्रत्येक कार्य के लिए समिति का गठन किया गया। जिसमे प्रशांत मेहता, सलीम खान, राशिद खान, रविदंसिंह रघुवंशी, निलेश रघुवंशी, राजेश सकलेचा, विभोर चैपड़ा, कृष्णकांत गुप्ता, अशोक दायमा, राकेश शर्मा, अतुल उपाध्याय एवं फिरोज अहमद शेख के अलावा अन्य को शामिल किया गया।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget