नागदा- धोखाधड़ी, अभद्रता, छेड़छाड़ एवं अवैध वसूली की शिकायत कर प्रकरण दर्ज करवाया।



Nagda(mpnews24) -  दि. 17 फरवरी 2021 बुधवार को यूनाइटेड इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स ट्रस्ट, लखनऊ की राष्ट्रीय अध्यक्षा मधु यादव ने अपने पदाधिकारियो के साथ आज नागदा थाने में संजीवकुमार सिंह उर्फ संजीव सिंह चौधरी पुत्र उदय सिंह(नागदा), पर्वत सिंह यादव पुत्र दौलत सिंह यादव (इंदौर), सुनील सिंह यादव पुत्र तूफान सिंह यादव(नागदा) के खिलाफ धोखाधड़ी, महिला के साथ अभद्रता, संगठन के दस्तावेज़ के खिलाफ छेड़छाड़ व आम लोगो से अवैध वसूली करने जैसे मामलों पर शिकायत दर्ज कराई व थाना प्रभारी श्री श्यामचंद्र शर्मा जी को शिकायत पत्र दे कर एफ आई आर/धारा 501 में संगठन को तथा संगठन की अध्यक्ष मधु यादव की छवि को नुकसान पहुचने की एन.सी.आर. दर्ज करवाया।
ज्ञात हो कि इस मामले में संगठन के अध्यक्ष सहित अन्य प्रतिनिधि मंडल लखनऊ से आकर एस. पी. उज्जैन से मुलाकात करने को लेकर कार्यालय पहुंचे वहाँ पर ए.एस.पी. श्री आकाश भूरिया के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल नागदा थाने को कार्यवाही के आदेश दिये गये। ज्ञात हो कि उपरोक्त तीनों आरोपियो के द्वारा लगातार कई वर्षों से क्षेत्र के लोगो से धोखाधड़ी कर अवैध वसूली की जा रही है। जिसे रोकने के लिए पत्रकारों से भी बातचित हुई।
इस मौके पर यूनाइटेड इंटरनेशनल ह्यूमन राईट्स ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष मधु यादव(लखनऊ) के साथ संगठन के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव दलजीत सिंह यादव, राष्ट्रीय प्रबंधक एवं प्रवक्ता गौतम भारती, प्रदेश अध्यक्ष पिंकी यादव(उज्जैन), लखनऊ ज़िला अध्यक्ष अलका श्रीवास्तव व चंदन गुप्ता आदि द्वारा लखनऊ से आकर कार्यवाही करवाई।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget