नागदा- वरिष्ठ नागरिक एवं पेंशन कल्याण संघ द्वारा पेंशन की न्यूनतम राशि 10 हजार करवाने हेतु प्रधानमंत्री एवं श्रम मंत्री को दिया ज्ञापन।



Nagda(mpnews24) - कर्मचारी भविष्य निधि योजना अन्तर्गत पेंशन योजना में सुधार कर पेंशन की न्यूनतम राशि 10 हजार करवाने हेतु वरिष्ठ नागरिक एवं पेंशन कल्याण महासंघ नागदा ने बुधवार को कन्याशाला चौराहे पर धरन प्रदर्शन आयोजित कर प्रधानमंत्री एवं श्रम मंत्री को दिया ज्ञापन दिया गया।

महासंघ अध्यक्ष गिरधारीसिंह शेखावत ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सम्पूर्ण भारत वर्ष में औद्योगिक श्रमिको की सामाजिक सुरक्षा की दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ योजना कर्मचारी भविष्य निधि है। वर्ष 1995 से परिवार पेंशन योजना लागू की गई थी योजना में प्रति 5 वर्ष में बढती महंगाई अनुसार सुधार के रूप में बढ़ोत्री का प्रस्ताव किया गया था। लम्बे अंतराल के बाद केवल वर्ष 2015 में न्यूनतम पेंशन राशि 1000 रूपये बढ़ायी गई थी। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सभी ट्रस्टियो ने समय-समय पर पेंशन बढ़ाने का प्रस्ताव किया गया। देश के सभी श्रम संगठनो एवं माननीय सांसदो ने भी विभागीय बैठको में पेंशन बढ़ाने की मांगी की गई है।

श्री शेखावत ने बताया कि पेंशन संबंधित न्यायालय में चल रहे प्रकरण का शीघ्र निराकरण किया जाना चाहिये। वर्तमान में कारखाना बन्द होने या वीआरएस होने की दशा में 10 वर्ष सेवाकाल के साथ 50 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त श्रमिको को कटोत्रा पेंशन दी जाती है, इस स्थिति में पेंशनर की आयु 58 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात् पूर्ण पेंशन का लाभ दिया जाना चाहिये।

वरिष्ठ नागरिक एवं पेंशन कल्याण महासंघ नागदा ने मांग की है कि समस्त पेंशनभोगियों को न्यूनतम पेंशन 10 हजार रूपये की जावे। साथ ही पेंशन को महंगाई भत्ते के साथ जोड़ा जावे। महासंघ द्वारा प्रधानमंत्री एवं श्रम मंत्री को ज्ञापन देकर कहा है कि इसी बजट में उक्त गंभीर विषय को संज्ञान में लेकर पेंशनभोगियों के हित में न्यायोचित कार्यवाही किया जाकर आदेश प्रदान किया जावे।

धरना प्रदर्शन के मौके पर महासंघ संरक्षक श्री सुल्तानसिंह शेखावत, विधायक प्रतिनिधि श्री सुबोध स्वामी, सांसद प्रतिनिधि श्री प्रकाश जैन, भारतीय मजदूर संघ से श्री जोधसिंह राठौर, श्री अशोक गुर्जर, श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री मोहब्बतसिंहजी, इंटक से श्री विजयसिंह रघुवंशी, एटक के श्री नटवरसिंह यादव, एचएमएस से श्री आनंद दीक्षित उपस्थित थे। शहर से बाहर गये पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत के साथ-साथ सभी ट्रेड युनियनो एवं राजनैतिक दलो ने इस धरना प्रदर्शन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन प्रदान करने के साथ पेंशनरो की मांग को उचित फोरम तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

प्रदर्शन में उपस्थित सैकड़ो पेंशनरो के द्वारा नागदा में रहवासी 5000 पेंशनरो के माध्यम से सभी सांसदो को ई मेल एवं पोस्ट के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किये जायेंगे। यदि फिर भी पेंशन बढ़ोतरी की मांग की ओर ध्यान नहीं दिया जायेगा तो आंदोलन को तेजकर संसद पर करोड़ो पेशंनधारी प्रदर्शन करेंगे।

धरनास्थल पर उपस्थित सभी ने तहसीलदार श्री गुहा के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं श्रम मंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर अपील की है कि पेंशनरो की मांगो को शीघ्र पूरा किया जावे। कार्यक्रम में ज्ञापन का वावचन महासंघ अध्यक्ष गिरधारीसिंह शेखावत ने किया व संचालन सचिव गिरधारीलाल सोनी ने किया। आभार श्री विजय पाराशर ने माना।

इस अवसर पर सत्यनारायण परमार, प्रेमजी भाटिया, जगदीशजी सिसौदिया, सुरेश माहेश्वरी, हरिसिंह सोलंकी, सुरेश शर्मा, पारसनाथ साहू, भुपेन्द्रसिंह बुंदेला, जी. फर्नाण्डिज आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget