नागदा - गांवों की चौपालों पर जाकर बता रहे काले कृषि कानून की सच्चाई 18 फरवरी को 12 गावो का दौरा




Nagda(mpnews24)-  मोदी सरकार द्वारा लाये गये काले कृषि कानुनो के विरोध में 28 फरवरी को नागदा में आयोजित की जाने वाली किसान पैदल मार्च में आने हेतु मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य बसंत मालपानी व युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष  कमल आर्य ने गांव-गांव दौरा कर ग्रामीणो को निमंत्रण दिया एवं काले कृषि कानुनो की हकीकत बताने वाले पत्रक का ग्रामीणो में वितरण किया। श्री मालपानी व श्री आर्य ने दिनांक 17 फरवरी बुधवार को नागदा खाचरोद विधानसभा के ग्राम रामातलाई,  नरेडीबेरा, भुंवासा, नरसिंहगढ़, खेड़ावदा, नंदवासला, सनासला,  कनवास, ऊँचाहेड़ा  का दौरा कर ग्रामीणजनों से किसान पैदल मार्च में नागदा आने का आव्हान किया। श्री मालपानी द्वारा देवनारायण भगवान की झांकी का स्वागत कर आज की यात्रा की शुरुआत की , गांवों की चौपालों पर जाकर ग्रामीण जानो को काले कृषि कानून की सच्चाई से अवगत कराया । इस अवसर पर रामकिशोर भाटी,मिथुन छपरी,डॉ अशोक छपरी ,डॉ राकेश हंस,रितिक हंस,रोहित वर्मा,पृथ्वीराज वर्मा,अशफाक शाह,अंकित छपरी आदि कार्यकर्ता व ग्रामीण जन मौजूद थे । श्री मालपानी व श्री आर्य 18 फरवरी को ग्राम घुड़ावन, बेहलोला, पानवासा, भाण्डला, नरेडी हनुमान, नरेड़ीपाता, रुनखेड़ा, बोरदिया, खंडवा, रिंगनिया,  बटलावदी, जलोद का दौरा करेंगे ।

Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget