नागदा - मेडिकल, दुध, सब्जी के साथ सिर्फ किराना व्यवसाईयों को ही दुकान खोलने की अनुमती, प्रातः 9 से 1 समय शेष व्यवसाय रहेंगे पूर्णतः बंद, प्रशासन ने जारी की नई गाईड लाईन



Nagda(mpnews24)।  जिले में लगातार बढ रहे कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन लगातार अपनी रणनीति को बदल कर संक्रमण की चेन को तोडने का प्रयास कर रहा है। हालांकि पूर्व के अनुभवों का थोडा भी पालन वर्तमान में होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। स्थानिय प्रशासनिक अधिकारी या तो नागरिकों पर सख्ती करना नहीं चाहते है या फिर उन्हें विद्रोह का भय सता रहा है। यदि ऐसा नहीं होता तो प्रशासन पूर्व की भांति कोरोना कफ्र्यू का निश्चित तौर पर पालन कराता। लगातार बढ रहे संक्रमण तथा लाॅकडाउन की तारीख बढने से नागरिकों एवं व्यवसाईयों में भय का वातावरण बनता जा रहा है। ऐसे में प्रशासन ने गुरूवार से एक नई गाईड लाईन जारी कर दी है। प्रशासन ने शहर में मुनादी करवाई है कि गुरूवार को मेडिकल, सब्जी, दुध के अलावा सिर्फ किराना की दुकानें ही प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक खोली जा सकती है। ऐसे में अन्य व्यवसाईयों के मन में विरोध के स्वर उभर रहे हैं। प्रशासन को इस दिशा में भी जल्द ही कोई निर्णय लेना होगा।

मुनादी करवा कर दी जानकारी
बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी के आदेश से शहर में मुनादी की गई। जिसमें बताया गया कि कोरोना के बढते हुए संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि केवल किराना दुकान प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुल सकेंगी। साथ ही इन दुकानों पर अधिकतम पांच लोग से ज्यादा नहीं रहेंगे। खुलने वाली दुकानों पर सफेद गोले होने आवश्यक होंगे तथा सोश्यल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाईजर का उपयोग करना होगा। सब्जी हाथ ठेले के माध्यम से विक्रय की जा सकती है। सब्जी, फल के ठेले चलते-फिरते रहेंगे। ठेलों को एक स्थान पर रूक कर व्यवसाय करने पर प्रतिबंध होगा।

शुक्रवार से सोमवार सुबह तक कोरोना कफ्र्यू
प्रशासन ने इस बात की भी मुनादी करवाई है कि शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार प्रातः 6 बजे पूर्ण रूप से कोरोना कफ्र्यू लगाने का निर्णय भी प्रशासन ने लिया। इसका पालन भी नागरिकों को हर हाल में करना होगा। आदेश का पालन नहीं होने पर सिलिंग की कार्रवाई एवं जुर्माने की बात भी प्रशासन द्वारा कही गई है।

अन्य व्यवसाईयों में बढ रहा आक्रोश
स्थानिय प्रशासन द्वारा लगातार अन्य व्यवसाईयों को निशाना बनाते हुए सिर्फ चंद दुकानों को खोले जाने के आदेश से कई व्यवसाईयों ने अपनी विपरित प्रतिक्रिया दिखाई है। उनका कहना है कि किराना दुकानों पर भी किसी भी प्रकार की गाईड लाईन का पालन नहीं हो रहा है, बावजुद इसके प्रशासन इन्हें ही प्रारंभ करने का निर्णय ले रहा है। अन्य व्यवसाईयों का कहना है कि किराना दुकानों पर ही सबसे अधिक नागरिक एकत्रित होते हैं बावजुद इसके किसी भी दुकान पर गाईड लाईन का पालन नहीं हो रहा है, खासकर जवाहर मार्ग एवं महात्मा गांधी मार्ग की दुकानों पर भीड जमा है। जबकि अन्य व्यवसाईयों के यहाॅं तो मात्र चंद मिनटों के लिए ग्राहक आता है बावजुद इसके अन्य दुकानों को खोलने पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है। व्यवसाईयों का कहना है कि लगातार लाॅकडाउन झेलते हुए उन्हें भी परिवार चलाने में परेशानी आ रही है वहीं किराना व्यवसायी दुगने-तिगने दाम करने में लगे हुए है। उस पर भी प्रशासन की कोई लगाम नहीं है।

बाॅक्स
वर्चुअल मिटिंग, फिर नगर में निकले अधिकारी

बुधवार को स्थानिय विश्राम गृह पर जिला कलेक्टर एवं स्थानिय अधिकारियों के मध्य वर्चुअल मिटिंग के दोरान कोरोना की रोकथाम हेतु रणनीति बनाई गई। मिटिंग के पश्चात एसडीएम श्री गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर, थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, तहसीलदार श्री खरे आदि मय दलबल के साथ नगर में निकले तथा अन्य व्यवसाय की खुली दुकानों को बंद करवाया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरूवार से व्यवसायिक गतिविधियों का समय भी प्रातः 9 से दोपहर 1 बजे तक तय किया है। अधिकारियों ने टीकाकरण सेंटर का भी निरीक्षण किया तथा वहाॅं की व्यवस्थाओं को परखा।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget