नागदा जं.-क्षैत्र के 33 गांवों में जल जीवन मिशन अन्तर्गत 17.82 करोड रूपये की राशि स्वीकृत- विधायक गुर्जर

MP NEWS24- विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने बताया कि क्षैत्र के आवश्यकता वाले 33 गांवों में पेयजल संकट को ध्यान में रखते हुए जल जीवन मिशन अन्तर्गत पूर्व में निर्मित नल जल प्रदाय योजना व समूह जल प्रदाय योजना अन्तर्गत रेट्रोफिटिंग कार्य हेतू राशि स्वीकृत करने के लिए मुख्य अभियंता के.के. सोनगरिया लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भोपाल को प्रस्ताव प्रेषित किए गए थे।

इन स्थानों के लिए हुई स्वीकृति
श्री गुर्जर ने बताया कि क्षैत्र के 33 गांवों में जल मिशन योजना अन्तर्गत पूर्व में निर्मित पेयजल अधेसंरचना के उपयोगी जल प्रदाय योजनाओ रेट्रोफिटिंग योजना अन्तर्गत 17 करोड 82 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रमुख अभियंता पीएचई भोपाल परियोजना निर्देशक जल मर्यादित भोपाल (म.प्र.) के पत्र क्रं. एफ/08-01/2021/2/34 दिनांक 18/11/2021 को प्रदान की गई है। रामनगर 36.45 लाख, अंतलवासा 34.35 लाख, गोठडा 34.30 लाख, नापाखेडी 32.80 लाख, कडियाली 26.90 लाख, नंदियासी 96.90 लाख, खेडावदा 87.15 लाख, पाडसुत्या 74.35 लाख, बिलवानिया 91.55 लाख, चांपाखेडा 129.80 लाख, भाटीसुडा 106.80 लाख, कमठाना 96.95 लाख, भीकमपुर 122.15 लाख, बटलावदी 104.30 लाख, चांपानेर 85.35 लाख, उमरना 55.10 लाख, मडावदा 94.50 लाख, कनवास 39.16 लाख, भैंसोला 120.60 लाख, वाचाखेडी 26.75 लाख, जलोद 28.25 लाख, सिपाहेडा 27.25 लाख, पिपलोदा पंथ 31.45 लाख, सोनचिडी 28.70 लाख, पाडल्याखुर्द 26.45, कमठानी 25.25 लाख, कंथारखेडी 25.70 लाख, धतुरिया 30.15 लाख, निमाडी 32.65 लाख, जलवाल 36.20 लाख, खाताखेडी 27.90 लाख, भाण्डला 34.55 लाख, बरामदखेडा 31.70 लाख स्वीकृत हुए है।
33 ग्रामों में पेयजल योजना लागू होगी
श्री गुर्जर ने बताया कि ग्रामीण नल जल प्रदाय योजना व समूह जल के प्रदाय योजनाओं रेट्रोफिटिंग योजना के अन्तर्गत अवयवों को स्वीकृत योजनाओं के 33 ग्रामो में पूर्व में निर्मित पेयजल योजना में उपयोग किया जावेगा तथा स्वीकृत योजनाओं से संबंधित ग्रामों के शत प्रतिशत घरों को क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन दिये जाएगे।
श्री गुर्जर ने यह भी बताया कि सबको जल और स्वच्छ जल प्रदाय करने हेतू पूर्व की कमलनाथ सरकार ने इस योजना को लागू किया था अब हर घर को साफ, स्वच्छ, शुद्ध जल इस योजना से मिलने लगेगा।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget