MP NEWS24-स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के परिणाम शनिवार को नई दिल्ली विज्ञान भवन से महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एव केंद्रीय मंत्री हरदीपसिंह पूरी द्वारा घोषित किये गए है जिसमे नागदा नगर पालिका को 1 लाख से 5 लाख तक कि आबादी वाले क्षेत्र में देश मे 33 वा स्थान एव प्रदेश में तीसरा स्थान मिला। इस दौरान स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालाल चौहान द्वारा बताया गया है कि नपा प्रशासक आशुतोष गोस्वामी व पूर्व मुख्यनपा अधिकारी भविष्य कुमार खोबरागड़े एव मुख्यनपा अधिकारी सीएस जाट के मार्गदर्शन में स्वच्छता अभियान चलाया गया था और जिसका परिणाम आया है, जिसमे सबसे बडी भूमिका सफाई मित्रो की है जिन्होंने दिन रात एक कर नागदा को स्वच्छ बनाये रखने में अपनी जिम्मेदारी निभाई है पिछले वर्ष नागदा की रेंक 71 वी थी। जो कि अब सुधर कर 33 वें स्थान पर आई है नगर पालिका की टीम एव नगरवासियों के साथ मिलकर ओर अच्छा प्रयास करेंगे कि नागदा का नाम एक बार फिर गौरांवित हो ।इस वर्ष नागरिकों की जागरूकता देखने को मिली थी 25 प्रतिशत नागरिकों के घर मे गीले कचरे से खाद तैयार हो रही है, नागरिकों में अब गन्दगी को लेकर सजगता हो गयी है। शहर के जागरुक नागरिकों द्वारा देखा जाता है कि बाहर से आने वाले यात्रियों के द्वारा अगर कचरा फेका जाता है तो उन्हें समझाईश देकर उसको कचरे डिब्बे में डालने को प्रेरित करते है।
इन्होंने जताया हर्ष
स्वच्छता नोडल अधिकारी नीलेश रघुवंशी, डॉ उपेंद्रसिंह पंवार, पवन भाटी, कुशल धौलपुरे, विनोद शिंदे, पिंटू कल्याणे, कमल मकवाना, सहित नपाकर्मी में हर्षाेल्लास का माहौल देखने को मिला है।
Post a Comment