Nagda(mpnews24) - 26 जनवरी 72 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर एटक के उपकार्यालय डी-12, बिरलाग्राम नागदा पर झण्डावंदन का कार्यक्रम किया गया। जिसमें कार्यक्रम में एटक के अध्यक्ष का. जाहिद खान एवं एटक के मंत्री का. मदन जाट के द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया गया एवं राष्ट्रगान का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर बढ़ती हुई महंगाई एवं श्रम विरोधी कानुन का पूरजोर विरोध किया गया। कार्यक्रम का संचालन एटक के प्रधानमंत्री का. हृदयचंद ने किया। कार्यक्रम में का. दिलीप पांचाल, का. सोमदेव पाल, का. सीताराम, का. किशोर मिश्रा, का. हरेन्द्र, का. जयप्रकाश सोनी, का. मंजूर खान, का. जयंत बोराल आदि उपस्थित थे।
अंत में आभार एटक के का. दिलीप पांचाल ने माना।
Post a Comment