Nagda(mpnews24)। रोजगार पंजीयन की आॅनलाईन साईट बंद होने से प्रदेश में हजारों बेरोजगार युवक-युवतियों का पंजीयन नहीं होने से उन्हें शाासकीय भर्तियाॅं भरने से वंचित होना पड रहा था उनकी इस समस्या को देखते हुए विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार, भोपाल को पत्र ई-मेल करके तत्काल रोजगार पंजीयन की आॅनलाईन साईट चालू करने की मांग की थी जिस पर शासन द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आज से रोजगार पंजीयन की आॅनलाईन साईट प्रारंभ कर दी है।
श्री गुर्जर ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर भर्तियां निकाली गई है जिसकी अंतिम दिनांक 30 जनवरी 2021 है जिसमें रोजगार पंजीयन की आवश्यकता अनिवार्य है इसी प्रकार अन्य शासकीय भर्तियों में आवेदन के लिए रोजगार पंजीयन की महती आवश्यकता रहती है।
श्री गुर्जर ने आगे बताया कि रोजगार आॅनलाईन पंजीयन की साईट काफी समय से बंद है जिसके कारण आवेदक पंजीयन हेतू आवेदन नहीं कर पा रहे थे तथा वहीं रोजगार कार्यालय उज्जैन भी बंद कर दिया गया था तथा नागदा में प्रतिमाह एक दिन पंजीयन किया जाता था वह भी काफी समय से बंद है।
श्री गुर्जर ने बताया कि आज से आॅनलाईन साईट प्रारंभ होने से हजारों बेरोजगार युवा जिनका रोजगार पंजीयन नहीं हो पा रहा था को आॅनलाईन पंजीयन कराने में काफी सुविधा होगी।
Post a Comment