Nagda(mpnews24) - राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण एवं अपराध निवारण परिषद भारत द्वारा आज प्रदेश स्तर की मीटिंग का आयोजन रतलाम में किया गया। मीटिंगं प्रदेश संरक्षक श्री दिनेश जी मिश्रा एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमन्त त्रिपाठी की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुई । मीटिंग में मुख्य रूप से संगठन के सदस्यों की नियुक्ति पत्र एवं परिचय पत्र के वितरण का आयोजन किया गया साथ ही पदाधिकारियो द्वारा प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गईं।
इस मौके पर प्रदेश के पदाधिकारियों द्वारा सदस्यो को समझाते हुए पारिवारिक समस्याओं के निराकरण करने के लिये किस प्रकार के कदम उठाने चाहिये एवं अपराध पर नियंत्रण कैसे किया जाए इसकी समझाईश दी गई।
मीटिंग में प्रमुख रूप से प्रदेश प्रभारी आदित्य पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह चौहान, प्रदेश महामंत्री सौरभ जैन, प्रदेश महामंत्री दशरथ डाबी, प्रदेश सचिव सन्तोष मालवीय एवं समस्त जिला एवं नगर कार्यकारणी सदस्य उपस्थित थे। प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शैलेंद्र सिंह चौहान ने आभार माना।
Post a Comment