Nagda (mpnews24)- जैन सोश्यल ग्रुप नागदा के अध्यक्ष शरद जैन एवं सचिव मनीष चपलोत के कार्यकाल को एवं कोरोना काल को दृष्टिगत रखते हुए स्थानीय उच्चस्तरीय पदाधिकारियों की कमेटी द्वारा उक्त कार्यकाल को आगामी दो वर्ष के लिए बढ़ाया गया । इसी तारतम्य में अध्यक्ष द्वारा कार्यकारिणी की घोषणा साधारण सभा के अंतर्गत की गई जिसमें कोषाध्यक्ष मुकेश बोहरा, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र बम, सहसचिव श्रीमती शिखा जैन, पीआरओ राजेश मेहता, सांस्कृतिक सचिव श्रीमती अंजली कांठेड, संगठन मंत्री मनीष धाकड, खेल मंत्री निखिल मेहता, मीडिया प्रभारी मनीष व्होरा, परामर्शदाता सुभाष छोरिया, सुनील जैन, सतीश जैन, पंकज जैन, राजेश धाकड, पंकज मारू, रवि कांठेड, राजेन्द्र काठेड, विजय तांतेड, सुरेन्द्र संचेती, अंजीत कांठेड, मनोरंजन समिति श्रीमती रचना चपलोत, श्रीमती सिद्धि हिंगड, श्रीमती गर्विता कोलन, श्रीमती मोनिका नागदा, श्रीमती श्वेता कोचर, श्रीमती सोनम कांठेड, श्रीमती रेणु भटेवरा, श्रीमती प्रतिभा कुंवर, श्रीमती प्रिती भटेवरा, कार्यकारिणी सदस्य रितेश नागदा, उमेश दलाल, आशीष चौधरी, राजेश ओरा, मयंक चपलोत, डॉ. अंकित नवलक्खा, सचिन वोरा, नरेश बुडावनवाला, दिपक गांग, अंकित जैन, सुरेश नाहटा, अनिल मेहता, मनोज वागरेचा, भगवान बुरड, मनोज कोठारी, अंकित बम, सुशील सकलेचा, कल्पेश चपलोत, मनोज जैन, रवि संघवी, दिलीप गांधी, अनुप जैन, संजय गोखरू, पंकज बोहरा, विजय पितलिया, यश गेलड़ा, चंद्रशेखर नागदा, श्रीमती डॉ. नितिशा वागरेचा, श्रीमती आशा जैन की नियुक्ति की गई।
साथ ही दो दिवसीय यात्रा को लेकर स्टेच्यू ऑफ युनिटि का चयन किया गया एवं एक पारिवारिक मिलन समारोह का भी निर्णय लिया गया। बैठक में समस्त संरक्षक एवं संस्थापक अध्यक्ष मौजूद थे।
साथ ही दो दिवसीय यात्रा को लेकर स्टेच्यू ऑफ युनिटि का चयन किया गया एवं एक पारिवारिक मिलन समारोह का भी निर्णय लिया गया। बैठक में समस्त संरक्षक एवं संस्थापक अध्यक्ष मौजूद थे।
Post a Comment