नागदा- नवकार भाईजी ग्रुप वर्ष 2021 की नवीन कार्यकारिणी, मंत्री एवं प्रशासनिक अधिकारी भी करेंगे सेवाकार्यो में सहयोग।




Nagda(mpnews24) -   नवकार भाईजी ग्रुप विगत 5 वर्षो से शहर ही नहीं शहर के आसपास भी सामाजिक कार्य करता आ रहा है। इन पांच वर्षो में नगर के दानदाताओं के सहयोग से जहाँ एक ओर समाजसेवा एवं पर्यावरण के विभिन्न कार्य किये गये तो वहीं दूसरी ओर गौशाला में गौमाता के लिये अधिक से अधिक दानदाताओं को प्रेरित कर सेवा कार्य करवाये गये। इस प्रकार के सेवाकार्यो को देखते हुए ग्रुप से जुड़े मंत्री एवं प्रशासनिक अधिकारीगण भी इन सेवा कार्यो को करने की मंशा जाहिर की। विगत कुछ दिन पूर्व ही ग्रुप के माध्यम से लेकोड़िया गौशाला में भी प्रशासनिक अधिकारी सीएसपी महोदय ने समय के अनुसार आकर अपनी सेवा प्रदान की।

नई कार्यकारिणी का हुआ गठन-
ग्रुप के संस्थापक संचालक राजेश सकलेचा (भाईजी), अध्यक्ष श्रीमती रिंकू शर्मा, सचिव श्रीमती विनिता शर्मा ने सभी वरिष्ठजनों से विचार विमर्श के बाद नवीन कार्यकारिणी बनाई। आशीर्वाददाता श्री राघवेन्द्र वल्लभ व्यास गुरूजी, संरक्षक केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा,  एसडीएम पुरूषोत्तम कुमार खाचरौद, एसडीएम आशुतोष गोस्वामी नागदा, सीएसपी मनोज रत्नाकर नागदा, संयोजक शरद जैन, अमित बम, श्रीमती रेखा कांठेड़, श्रीमती जया पाण्डे, श्रीमती आशा जवेरिया, उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा रघुवंशी, श्रीमती मंजू पोरवाल, श्रीमती पिंकी पोरवाल, श्रीमती डॉ. नेहा नवलक्खा, सहसचिव डॉ. स्वाति राठौड, श्रीमती सरोज सकलेचा, श्रीमती मीना अग्रवाल, श्रीमती सुनीता गुप्ता, श्रीमती राखी सेठिया, कोषाध्यक्ष दिनेश सेठिया,  पी.आर.ओ. मनीष भण्डारी, डॉ. राहुल शर्मा, मनोज चपलोत, सी.एम. अतुल, प्रचार मंत्री शुभम आदर्श एवं कार्यकारिणी बनाई गई।
उपरोक्त जानकारी प्रचार मंत्री शुभम आदर्श ने दी।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget