इस अवसर पर मनीश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय मंत्री एवं उनके दादाजी श्री गेहलोत तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंहजी की प्रेंरणा से शासकीय हॉस्पिटल नागदा में लगभग 3 लाख रुपये की कोविड-19 से बचने की आवश्यक गोली फेबी-फ्लू को हॉस्पिटल में सौपी। गेहलोत ने बताया कि उन्होंने 2 दिन पहले सर्किट हाउस में एसडीएम आशुतोष गोस्वामी व डॉ. सोलंकी से स्वास्थ्य के विषय पर चर्चा की गई थी जिसमे उनके द्वारा जरूरी फेबी-फ्लू टेबलेट्स के बारे बताया था। गेहलोत ने मुंबई कम्पनी के होनर उनके मित्र से संपर्क कर मात्र 2 दिनों में 3 हजार से अधिक गोलियाँ नागदा सिविल हॉस्पिटल में उपलब्ध करवा दी गयी है नागदा, खाचरौद, आलोट, ताल, विधानसभा से सभी पीड़ितों को जल्द ही इससे उपचार का लाभ मिलेगा।
नागदा - केंद्रीय मंत्री गेहलोत के पोते मनीष ने तीन लाख की आवश्यक दवाइयां प्रदान की
इस अवसर पर मनीश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय मंत्री एवं उनके दादाजी श्री गेहलोत तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंहजी की प्रेंरणा से शासकीय हॉस्पिटल नागदा में लगभग 3 लाख रुपये की कोविड-19 से बचने की आवश्यक गोली फेबी-फ्लू को हॉस्पिटल में सौपी। गेहलोत ने बताया कि उन्होंने 2 दिन पहले सर्किट हाउस में एसडीएम आशुतोष गोस्वामी व डॉ. सोलंकी से स्वास्थ्य के विषय पर चर्चा की गई थी जिसमे उनके द्वारा जरूरी फेबी-फ्लू टेबलेट्स के बारे बताया था। गेहलोत ने मुंबई कम्पनी के होनर उनके मित्र से संपर्क कर मात्र 2 दिनों में 3 हजार से अधिक गोलियाँ नागदा सिविल हॉस्पिटल में उपलब्ध करवा दी गयी है नागदा, खाचरौद, आलोट, ताल, विधानसभा से सभी पीड़ितों को जल्द ही इससे उपचार का लाभ मिलेगा।
Post a Comment