इन्होंने भी की है राशि की अनुशंसा
विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने सिविल हाॅस्पिटल में जहाॅं आक्सीजन कंसंट्रेटर, आॅक्सीजन सिलेण्डर, रेमडेसिविर इंजेक्शन एवं अन्य सामग्री हेतु राशि प्रदान की है वहीं ईएसआई हाॅस्पिटल में भी कोविड सेंटर प्रारंभ करने के लिए आॅक्सीजन सिलेण्डर, आॅक्सीजन लाईन, कंसंट्रेटर एवं अन्य सामग्री क्रय करने हेतु उक्त राशि का उपयोग करने की बात कही। इतना ही नहीं विधायक द्वारा 10 लाख रूपये की राशि अतिरिक्त नागदा में स्वास्थ्य सामग्री क्रय करने एवं 20 लाख रूपये की राशि नागदा सिविल हाॅस्पिटल में मिनी आॅक्सीज प्लांट लगाने हेतु प्रदान की है। साथ ही खाचरौद के सिविल हाॅस्पिटल एवं कोविड सेंटर के लिए भी वेंटिलेटर, रेमडेसिविर इंजेक्शन, आॅक्सीजन कंसंट्रेटर, आॅक्सीजन सिलेण्डर आदि के लिए 10 लाख रूपये प्रदान किए है।
इनका कहना है
नागदा-खाचरौद के लिए 5-5 आॅक्सीजन कंसंट्रेटर शुक्रवार को प्रदान कीए है। अनुशंसित राशि से कोविड सेंटर पर अन्य आवश्यक संपूर्ण सामग्री भी 10 मई तक प्रदान कर दी जाऐगी।
अंकित अस्थाना, एडीएम एवं जिला पंचायत सीईओ, उज्जैन
Post a Comment