नागदा - गवर्नमेंट काॅलोनी रेल्वे ओव्हर ब्रिज का कार्य प्रारंभ करे या ठेका निरस्त कर पुनः टेण्डर आमंत्रित करने की मांग विधायक गुर्जर ने की



Nagda(mpnews24)।  गवर्नमेंट काॅलोनी रतलाम फाटक पर स्वीकृत रेल्वे ओव्हर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश देने या कार्य प्रारंभ नहीं करने पर ठेकेदार का ठेका निरस्त कर पुनः टेण्डर आमंत्रित किए जाने की मांग विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव से की है।

तीन ब्रिज का कार्य प्रारंभ हुआ
विधायक ने प्रेषित पत्र में कहा है कि तीनों रेल्वे ओव्हर ब्रिज उमरनी फाटकरेल्वे समापार क्रं. 102 पर रूपये 726.13 लाख, खाचरौद-घिनौदा रोड पर जावरा फाटक पर रूपये 1003.38 लाख से निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है परंतु नागदा गवर्नमेंट काॅलोनी रतलाम फाटक एससी क्रं. 103 पर 14.18 करोड की लागत से रेल्वे ओव्हर ब्रिज का निर्माण कार्य अभी तक मेसर्स शिल्पकला सुरत कम्पनी द्वारा जानबुझकर प्रारंभ नहीं किया गया है।

गर्वमेंट काॅलोनी ब्रिज के कार्य आदेश भी जारी हो चुके
गुर्जर ने कहा कि शासन द्वारा 14 करोड रूपये की स्वीकृति प्रदान कर कार्यादेश 3 फरवरी 2020 को जारी किया गया था 18 माह में से ठेकेदार के पास सिर्फ 10 माह ही शेष बचे है परंतु जानबुझकर ठेकेदार कार्य प्रारंभ नहीं कर रहा है। बिरलाग्राम क्षैत्र गवर्नमेंट काॅलोनी में उद्योग द्वारा रेल्वे ओव्हर ब्रिज निर्माण हेतू सहमति प्रदान की गई है यदि मण्डी क्षैत्र में भुमि अधिग्रहण हेतू समय लग रहा है तो कम से कम बिरलाग्राम क्षैत्र की और निर्माण कार्य प्रारंभ करें जिससे कि समयावधि में रेल्वे ओव्हर ब्रिज का निर्माण कार्य हो सके और जनता को सुविधा उपलब्ध हो सके।

भूमि अधिग्रहण में रूची नहीं ले रहे अधिकारी
गुर्जर ने लोक निर्माण मंत्री से अनुरोध किया है कि भुमि अधिग्रहण करने के लिए अधिकारियों द्वारा रूचि नहीं ली जा रही है जिसके कारण रेल्वे ओव्हर ब्रिज के निर्माण में विलम्ब हो सकता है इसलिए अधिकारियों को प्राथमिकता से निर्देश देते हुए रेल्वे ओव्हर ब्रिज का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने या फिर ठेकेदार के विरूद्ध कार्य प्रारंभ नहीं करने पर विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश जारी करें।

निर्माण होने से मिलेगी सुविधा
श्री गुर्जर ने बताया कि उक्त तीनों रेल्वे के ओव्हर ब्रिज के निर्माण हो जाने से क्षेत्र के सैकडों गांवों के किसानों, व्यापारियों के साथ आवागमन में आमजन को काफी सुविधा होगी, जिससें समय व धन की बचत होगी। उक्त रेल्वे ट्रैक दिल्ली-मुम्बई के मध्य का ट्रैंक होने के कारण काफी सवारी गाडी व मालगाडियां लगातार आवागमन होने के कारण अधिकांश समय रेल्वे फाटक बंद ही रहते है जिससे की आमजनता को काफी परेशानियों का सामना करना पडता है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget