नागदा - उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयों के अभिभावकों प्रशस्ति पत्र प्रदान किए



Nagda(mpnews24)।  शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय में एक सादे समारोह में 1ली से कक्षा 5वीं तक कक्षा में  प्रथम आने वाले छात्र-छात्राओं और उनके पालकों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम शाला के अहाते में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के पूर्व समस्त शिक्षकों एवं पालकों तथा विद्यार्थीयों ने अपने हाथ सेनेटाईज किए। इस अवसर पर जनशिक्षक नरेंद्रसिंह रघुवंशी, शिक्षक पालक संघ अध्यक्ष अनीता विश्वकर्मा, विद्यालय प्रभारी श्रीमती पवित्रा राठौर, शिक्षिका संतोष शर्मा, अवंतिका कुशवाह, अंशुमलिनी जॉनसन, तरुणा भाटी, एवमं् लता परांजपे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल मास्क सेनेटाईजेशन आदि का यथा सम्भव पूर्ण रूप से पालन करते हुवे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। आयोजन में पहली की छात्रा दुर्गा पिता ईश्वर, दूसरी कक्षा के .छात्र सचिन लक्ष्मण.तीसरी कक्षा के छात्र युवराज पिता सुरेश, चैथी कक्षा के छात्र मानव पिता अजय, पांचवीं कक्षा की छात्रा परवीन पिता हनीफ, बालकों और उनके पालकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कक्षा में प्रथम आने वाले प्रत्येक छात्र को कंपास, पेंसिल का पैकेट, रबर का पैकेट, कलर बॉक्स एवम् पेन रखने के दो पर्स भी प्रदान किए गए। श्री रघुवंशी ने बच्चों को संबोधित करते हुवे कहा कि इस बार आप सबको कक्षा में प्रथम आने पर प्रशस्ति पत्र और इनाम मिला है आप को यह विशिष्टता बनाए रखनी है तथा इसी प्रकार आगे भी अपना अपने गुरुजनों का और अपने माता पिता का नाम रोशन करना है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget