नागदा - ग्राम बैरछा सोसायटी में गेहूॅं समर्थन मुल्य खरीदी का शुभारम्भ विधायक गुर्जर ने किया



Nagda(mpnews24)।  बैरछा सोसायटी के किसानों की मांग को दृष्टिगत रखते हुए पुनः खरीदी केन्द्र बैरछा को बनाया गया है जिससे बैरछा तथा आसपास के गांवों के किसानों को 25 कि.मी. दुर जाकर अपनी फसल बेचने से हो रही धन व समय की हानि से मुक्ति मिलेगी व किसान आसानी से अपनी फसल बेच सकेगें।

यह बात विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने ग्राम बैरछा में गेहूॅं खरीदी केन्द्र के शुभारम्भ अवसर पर कहीं।
हर ग्राम के किसानों की फसल उनके आस-पास के ग्रामों में सुगमता से तुले
विधायक गुर्जर ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि क्षैत्र के हर ग्राम के किसानों की फसल उनके आस-पास के ग्रामों में सरलता व सुगमता से तुल सके लेकिन शासन द्वारा अनेकों गांवों की तुलाई एक मात्र सायलो केन्द्र पर कराने से किसानों को उनकी फसल बेचने हेतू लगभग 20 से 30 कि.मी. दुर जाना पड रहा था साथ ही तुलने में दो-तीन दिन का समय लग रहा था उनकी इन समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए किसानों की मांग पर ग्राम बैरछा में आज से खरीदी केन्द्र प्रारंभ करवा दिया गया है।

गुर्जर ने बताया कि ग्राम बैरछा खरीदी केन्द्र में कलसी, अलसी, निनावटखेडा, अटलावदा, गिदगढ, बैरछा आदि गांवों के किसान सरलता व सुगमता के साथ अपनी फसल बेच सकेगें। नागदा मार्केटिंग के गांव निपानिया को बैरछा सोसायटी में सम्मिलित कर तुलाई हेतू कलेक्टर उज्जैन को भी अवगत कराया गया है। महात्मा गांधी रोजगार गांरटी योजना के तहत ग्राम बैरछा में 8 लाख की लागत से अनाज भण्डारण प्लेटफार्म का लोकार्पण भी विधायक श्री गुर्जर, सरपंच बद्रीलाल बामनिया व शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, जनपद सदस्य ईश्वरसिंह गुर्जर, नागुसिंह गुर्जर, मण्डलम् अध्यक्ष जगदीश शर्मा के आतिथ्य में किया गया।

खरीदी केन्द्र प्रारंभ होने पर ग्रामीणों ने किया विधायक का स्वागत
इस अवसर पर ग्रामीणजनों द्वारा विधायक श्री गुर्जर का पुनः खरीदी केन्द्र प्रारंभ होने के अवसर पर केन्द्र पर पहुंचने पर ढोल, धमाकों, फुलमालाओं से किसानों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से रवि शर्मा, दरबारसिंह कलसी, पप्पुसिंह पंवार, कान्हा परिहार, राजेश गुर्जर, उमराव गुर्जर, देवसिंह गुर्जर, मांगुसिंह गुर्जर, जगदीश मालवीय, भानुसिंह आदि उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget