नागदा- बेड उपलब्ध नहीं होने पर आॅक्सीजन कंसंट्रेटर से प्रदान करेंगे आॅक्सीजन पत्रकार शुक्ला ने प्रदान की मशीन



 Nagda(mpnews24)।  युवा पत्रकार प्रफुल्ल शुक्ला ने कोरोना महामारी में नागरिकों की मदद हेुत एक आक्सीजन कंसंट्रेटर स्वास्थ्य विभाग को प्रदान किया है। जिसका उपयोग आक्सीजन कि कमी वाले मरीजो के लिए स्टेपनी के रुप मे करने का निर्णय लिया है।
शुक्ला ने बताया कि किसी भी व्यक्ति के अचानक कोरोना पाजिटिव आने तथा उक्त मरीज कि आक्सीजन कम होने के कारण परिजन परेशान होते है। तत्काल अस्पताल मे बेड नहीं मिलने और आक्सीजन कि व्यवस्था नहीं होने के कारण मरीज गंभीर स्थिति मे चला जाता है। इस समस्या को दूर करने के छोटे से प्रयास के रूप मे शुक्ला ने आक्सीजन कंसंट्रेटर को गंभीर मरीज को डाक्टर कि सलाह पर एक या दो दिन के लिए दिया जाएगा इतने समय में परिजन मरीज को अस्पताल मे भर्ती करने कि व्यवस्था कर सकेंगे या अन्य आक्सीजन का साधन उपलब्ध करने का समय मिल जाएगा। इसीप्रकार बहुत से गम्भीर अक्सीजन कि कमी वालो मरीजो कि मदद हो सकेगी।
उक्त मशीन प्रकाश जैन के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाएगा। संक्रमित जरूरतमंद मरीज के परिजन मनीष पोरवाल के मोबाईल नम्बर 94245 53131 पर. सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।

उक्त जानकारी देते हुए मनीष पोरवाल ने बताया कि शुक्ला परिवार द्वारा पूर्व मे भी अपने माता पिता कि स्मृति मे एक एम्बुलेन्स श्री संकटार्थ संन्नद समिति को भेंट की थी जिसका उपयोग समिति के माध्यम से हो रहा है। शनिवार को स्थानीय सर्किट हाउस पर एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, बीएमओ डा कमल सोलंकी आदि अधिकारियों की मौजूदगी मे आक्सीजन कन्सनट्रेटर सौपा गया।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget