नागदा- नागदा कि स्वावस्थ सेवा राजनेताओ के शिकंजे से मुक्त करवाने कि मांग



Nagda(mpnews24)नागदा और खाचरोद के कोविड सेन्टर से राजनैतिक और गैर कानूनी हस्तक्षेपशीघ्र हटाया जाय।हस्तक्षेप के आधार पक्षपात रूप से इलाज आक्सीजन और बेड कि व्यवस्था दी जाती है .।नागदा खाचरोद मे ३स अवैधानिक हस्तक्षेप के चलते अराजकता का माहोलहै राजनैतिकभेदभाव के चलते बिना जान पहचान वाले गम्भीर मरीज बिना ३लाज के दम तोड़ २हे है।राजनैतिक भेदभाव के चलते सैकड़ो बीमार नागदा २वाचरौद से पलायन कर २हे है।यह आरोप सामाजिककार्यकर्ता अभय चोपड़ा ने लगाते हुए शीघ्र ही राजनैतिकहस्तक्षेपसे स्वावस्थसेवाओ को मुक्त करवाने कि मांग जिला प्रभारी मंत्री मोहन यादव और जिलाधीशआशीष सिंह से कि है।

विज्ञप्ति मे आगे यह भी बतलाया कि चुनाव मे पराज्य कि खीझभाजपा नेताओ द्वारा निकाली जा २ही है।पंगु प्रशासन द्वारा भाजपा नेताओ के फोन के आधार पर हास्पिटल मे बेड उप्लब्धकरवाये जाते है।पिछले दिनो शासन कि आक्सीजन के सिलेण्डर लेकर सिर्फअपनो केही इलाज  के लिये दिये गये।आम जनता  परेशान होकर भटकती २ही।

नेताओ द्वारा बार बार कोविड सेन्टर के यहा पहुचकर फोटू खीचाने से अस्पताल परशासन प्रभावित होता है।और पेशेन्टो के इलाज मे व्यवधान ह्रोता है।३स नेतागिरी के चलते करोना कासक्रमण भी फैल २हा है।नागदा कोविड सेन्टर मे अनाधिकृतरूप से स्वयंभू प्रबंधक बनकर प्रशासन कि सांठ गांठ से चिकित्साव्यवस्था को प्रभावित किया जा २हा है।भाजपा नेताओ द्वारा बिना योग्यता व जानकारी कि चिकित्सको और पेरामेडिकल को निर्देश देकर स्वावस्थव्यवस्था प्रभावित की जा २ही है।मिडीया मे आने के लिये फोटू खिचाने हेतू बार बार बैठक कर प्रशासन ओर चिकित्सको का समय खराब किया जा २हा है। पंगु प्रशासन का २वामियाजा पेशेन्टो ओर आम जनता को भुगतना पड़ २हा है।सम्पूर्ण घटना क्रम' प रप्रभावी कार्यवाही कर स्वावस्थ सेवा को जनहित मे राजनैतिक नेताओ के शिकंजे से मुक्त करवाने कि मांग कि गई है
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget