नागदा - कोरोना कफ्र्यू का सख्ती से हो रहा पालन, दुपहिया वाहन पर ही पेट्रोलिंग कर रहे थाना प्रभारी



Nagda(mpnews24)।  शहर में कोरोना कफ्र्यू का सख्ती से पालन पुलिस प्रशासन द्वारा करवाया जा रहा है। सुबह से ही थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा स्वयं ही दुपहिया वाहन पर विभिन्न मार्गो पर निकल जाते हैं तथा अनावश्यक घुमने वालों को सख्त हिदायत के साथ-साथ कार्रवाई भी कर रहे है। श्री शर्मा के नेतृत्व में संपूर्ण पुलिस अधिकारी एवं जवान भी सभी अस्थायी चैकीयों पर तटस्थ हैं तथा कोरोना कफ्र्य का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है।

सख्ती का दिख रहा असर, संक्रमितों की संख्या घटी
कोरोना कफ्र्यू का पालन पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती से करवाऐ जाने का असर भी अब शहर में दिखाई दे रहा है। विगत तीन-चार दिनों में जिला प्रशासन द्वारा जारी किए जाने वाले कोरोना बुलेटिन में संक्रमितों का आंकडा आधा दर्जन से अन्दर ही आ रहा है। जबकि इससे पूर्व यह संख्या काफी बढ गई थी। वहीं नागदा के मुकाबले अन्य शहरों की तुलना करें तो बडनगर, महिदपुर, तराना आदि के हालात अभी भी काफी खराब दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में शहर में संक्रमितों की संख्या कम आना एक सुखद समाचार भी है। वहीं प्रशासन ने मंगलवार से त्वरित जांच हेतु रेपीडऐंटीजेंट टेस्ट भी प्रारंभ कर दिए है जिसमें थोडे बहुत लक्षण होने पर भी तत्काल मालुम पड जाऐगा। ऐसे में उक्त टेस्ट प्रारंभ होने से तत्काल ट्रेसिंग कर उपचार प्रारंभ करने की कवायद भी अब प्रशासन कर रहा है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget