नागदा - औदिच्य युवा दवे ने मोबाइल में कैद किया पूर्णिमा पर सुपर मून में ओम का सूंदर नजारा



Nagda(mpnews24)।  सहस्त्र औदिच्य ब्राह्मण युवा संगठन के युवा सदस्य एवं कर्मकांड पंडित प्रशांत दवे ने बुध पूर्णिमा पर अद्भुत आकाशीय चित्र को अपने मोबाइल में कैद किया। जंहा एक और बुध पूर्णिमा के अवसर पर पूरे विश्वभर में आकाश में सुपर मून के अद्भुत नजारे देखे गए, वही ग्राम पिपलोदा सगोती माता में निवासरत पंडित प्रशांत दवे ने रात्रि में 9 बजकर 5 मिनट पर अपनी छत से आकाश को निहारते हुए अपने मोबाइल में आकाश में बनी ओमकार की अद्भुत ईश्वरीय कृति को कैद कर साझा किया। पंडित दवे के अनुसार पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को दिन में भी तेज आंधी, बारिश व धूप के एकसाथ होने से मौसम अति मनोरम हो गया था, वही रात्रि में सुपर मून के दौरान 9 बजकर 5 मिनट पर आसमान में ओंकार की कृति नजर आई जो लगभग 5 मिनट तक बनी रही। उपरोक्त जानकारी युवा संगठन अध्यक्ष निलेश मेहता ने दी।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget