भाजपा मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि स्वामी कह रहे है कि विधायकजी सेवा करने में भरोसा रखते है दिखावा नही करते है, तो स्वामी जी भाजपा आपसे सवाल करती है कि क्या कांग्रेस इन्दौर विधायक संजय शुक्ला, राउ विधायक जितू पटवारी और उज्जैन कांग्रेस नेत्री नूरी खान आपकी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैै तो क्या हम यह समझे कि वह जनता के बीच पहुंचकर दिखावा कर रहे है और जहां तक सेवा की बात है और आपके दायित्वों के निर्वहन की बात है तो आप रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष है आपने इस कोविड जैसी महामारी से निपटने के लिये समिति के माध्यम से क्या किया है ?
भारतीय जनता पार्टी भी इस बात को लेकर आपसे सवाल करती है कि नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र में 8 अप्रेल नागदा में बैठक रखी गयी थी जिसमें आपकी उपस्थिति होनी चाहियें थी परन्तु आपने इन बैठकों को भी नजरअंदाज किया। दोपहर 1 बजे की बैठक का समय था, परन्तु विधायकजी ने कहा कि मैं पूजा में बैठा हूॅं। आपको वाकई में क्षेत्र की जनता की चिंता थी तो आपको उक्त बैठक में उपस्थित होना चाहिये था।
Post a Comment