गुरूवार को एसडीएम एवं सीएसपी ने ग्राम पिपल्या मोलु एवं अन्य गांवों का दौरा कर वहाॅं के ग्रामीणजनों को महामारी से बचाव हेतु टीका अवश्यक लगाने हेतु समझाईश दी। अधिकारियों की समझाईश के बाद ही ग्रामीणजन टीका लगवाने के लिए राजी हुए।
गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्र में इस बात का भय फैला हुआ है कि टीका लगवाने से वह बीमार हो जाऐंगे। जबकि महामारी से बचाव का एक मात्र विकल्प ही टीका है। प्रशासनिक अधिकारी गांव के वरिष्ठजनों एवं युवाओं को बुलाकर उन्हें लगातार समझाईश दे रहे है।
Post a Comment