इस अवसर पर युवा व्यवसायी शशांक सेठिया ने बताया कि 1988 में आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल में अध्ययन रहे विद्यार्थी जो वर्तमान में भोपाल में निवासरत हैं। उनके द्वारा कोरोना काल में सामाजिक कार्य करते हुए पल्स आॅक्सीमीटर, फेबीपैरा टेबलेट जो कि उपचार के लिए आवश्यक है नन्दिता, मोहित पांचाल, नितिन गोयल, राकेश चण्डालिया, कैप्टन सौरभ के सौजन्य से उक्त सामग्री प्रदान की गई।
अस्पताल के दो वार्डो को गोद लेकर करना चाहते हैं रिनोवेट
सेठिया ने बताया कि सामग्री प्रदान करने वाले युवाओं द्वारा सिविल अस्पताल के दो वार्ड गोद लेकर उन्हें रिनोवेट करने का संकल्प भी जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही नेक संकल्प है कि शहर से बाहर रहते हुए भी वह नागदा में सामाजिक कार्यो को अंजाम दे रहे है। श्री सेठिया ने सभी को शहरवासियों की और से उन्हें धन्यवाद भी दिया। इस अवसर पर चिकित्सकों के अलावा स्वास्थ्यकर्मी संतोष जोशी, रमेश केरवार आदि भी उपस्थित थे।
Post a Comment