आॅक्सीजन के बाद गंभीर मरीजों को वेन्टीलेटर आईसीयू बेड की आवश्यकता पडती है इसी को ध्यान में रखते हुए 5 वेन्टीलेटर आईसीयू बेड खाचरौद कोविड सेन्टर व 10 वेन्टीलेटर आईसीयू बेड बीमा हाॅस्पीटल नागदा में कुल 15 आईसीयू बेड 55 लाख रूपये की लागत से प्रदान किए गए है।
श्री भरावा ने बताया कि शासकीय चिकित्सालय में आने वाले प्रत्येक मरीज चाहे वह किसी भी बिमारी से ग्रसित हो का उपचार सुव्यवस्थित तरीके से हो तथा क्षैत्र के हर व्यक्ति के अच्छे से अच्छा उपचार मिले और अन्य स्थानों पर उपचार हेतू न भटकना पडे इस और विधायकजी ने गंभीरता से ध्यान दिया है इसी का परिणाम है कि शासकीय चिकित्सालय भवन से लेकर चिकित्सकीय समग्री तक सर्वसुविधा युक्त होने जा रहा है। विधायक जी का सदैव प्रयास रहा है कि वो आमजन की समस्याओं को नजदीक से समझ कर उसका हल करते है वे हमेशा राजनीति से उपर उठकर बिना किसी भेदभाव के कार्य करते है उन्होने कभी भी आपदा में अवसर को नहीं ढुढा उन्होंने सदैव सर्वहिताय कार्य पर ज्यादा जोर दिया और आज भी इसी नीति का अनुसरण करते आगे बढते रहते है।
श्री भरावा ने यह भी बताया कि पूर्व में विधायक निधि से 10 लाख की राशि से आॅक्सीजन कंसन्ट्रेटर प्रदान किए है शीघ्र ही 34 लाख की लागत से सर्वसुविधा युक्त एंबुलेंस की सौगात क्षैत्र की जनता को मिलने वाली है राशि स्वीकृत हो गई है वहीं चांपाखेडा व मडावदा उपस्वास्थ्य केन्द्र को 5-5 लाख की चिकित्सकीय सामग्री हेतू राशि प्रदान की है यह राशि भी स्वीकृत हो चुकी है शीघ्र ही दोनो उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर उपचार सामग्री पहुंचेगी।
श्री भरावा ने बताया 40 लाख की लागत से 10 वेन्टीलेटर आई.सी.यू. बेड व डीजिटल एक्स-रे मशीन सेटअप भी विधायक निधि से प्रदान किए गए है। विधायक जी का रात-दिन यही प्रयास है कि क्षैत्र में किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा की कमी न आने दी जाएगी।
यह थे उपस्थित
इस अवसर पर पीसीसी सदस्य अनोखीलाल सोलंकी, संतोष बरखेडावाला, नारायण मण्डावलिया, संजय नंदेडा, नमित वनवट, मनोज मेहता, निज सचिव स्वरूपनारायण चतुर्वेदी, निरंजन शर्मा, सुभाष बाबा, राजु परमार, तनिष्क छांजेड, गौरव बुडावनवाला, अनिल भरावा, चंपालाल चैधरी, भेरूपुरी गोस्वामी, लखन गोहर, नागेश्वर पाटीदार आदि उपस्थित थे।
Post a Comment