नागदा - कांग्रेस नेता क्षत्रिय द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग कर्मचारियो को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सामग्री प्रदान की



Nagda(mpnews24)।  शहर कांग्रेस महासचिव स्वदेश कुमार क्षत्रिय द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर प्रीति श्रीवास्तव, सुपरवाइजर राहत खान, सुपरवाइजर कनेरिया, लक्ष्मी पाल, शाहिना बी, निभा कर्मकार, प्रेम लता ररोतिया को कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए टेंमपरेचर गन, ऑक्सीमीटर, मास्क, हैंड सेनेटाईजर प्रदान किए। ये सभी कर्मचारी क्षेत्र में जाकर लोगो को कोरोना बिमारी से बचाव हेतु अभियान में जुटी है।

युवा नेता क्षत्रिय ने कहा कि देश एवं दुनिया पर अदृश्य शत्रु ने हमला किया है। कोरोना काल में कोई किसी की मदद करने को तैयार नहीं विपरीत परिस्थितियों में भी जिस तरह बॉर्डर पर हमारे सैनिक अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं देश की रक्षा करते हैं। सभी कोरोना योद्धाओ ने भी समाज की रक्षा घर-घर जाकर की है। हमारे आंगनवाडी सहायिकाओं, कार्यकर्ताओं, बीएलओ पूर्ण ईमानदारी निष्ठा के साथ अपने कार्य का निर्वहन कर रहे हैं। आपातकाल कोरोना काल चल रहा है, कोरोना संक्रमण अपने चरम पर है। फिर भी बिना डरे, बिना रुके, ये सभी अपना कार्य कर रहे है। ये सभी एक सच्चे कोरोना योद्धा है तथा हम सभीं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
इस अवसर पर क्षत्रिय ने आश्वस्त किया है कि जब भी आवश्यकता होगी मदद के लिये हमेशा तत्पर रहेंगे और समाजसेवा एवं देशसेवा का कार्य करने में कभी पीछे नहीं हटेंगे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget