नागदा - प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन द्वारा ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का समापन, पुरुस्कार की घोषणा 31 मई को कोरोना तीसरी लहर से बच्चो को जागरूक करने विषय पर सैकड़ो बच्चो ने की भागीदारी



Nagda(mpnews24)।  प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन द्वारा लॉकडाउन में अपनी सकारात्मक पहल करते हुए 24 से 27 मई तक बच्चो के लिए घातक कोरोना की तीसरी लहर पर बचाव व उपाय के संदेश प्रस्तुत करने वाली पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे शहर व ग्रामीण के 5 से 15 वर्ष तक के सैकड़ो बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

कोरोना की तीसरी लहर से कैसे बचा जाए, बचाओ के तरीके व पालन करने वाले नियमो हेतू जागरूक करने के उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका समापन 27 मई गुरुवार को हुआ व ऑनलाइन पुरुस्कार व विजेताओं की घोषणा 31 मई को की जाएगी। सभी पेंटिंग को बच्चो के नाम, मोबाइल नंबर, उम्र व कक्षा के साथ एकत्रित किया गया जिसका मूल्यांकन वरिष्ठ पेंटिंग विशेषज्ञ के निर्णयानुसार व वरिष्ठ एसोसिएशन सदस्यों की उपस्थिति में किया जाएगा।

विजेताओं को प्रदान किए जाऐंगे पुरस्कार
अध्यक्ष ललित खंडेलवाल के अनुसार 27 मई से 31 मई तक शहर के होनहारों द्वारा भेजी गई प्रस्तुतियों को परखने के बाद निर्णयको द्वारा किया गया निर्णय सर्वमान्य रहेगा। तथा विजेता को पुरुस्कार की राशि ऑनलाइन भेंट की जाएगी। प्रथम पुरस्कार 1000, द्वितीय 501, तृतीय 251 एवं कई सांत्वना पुरस्कार देकर प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। अधिक जानकारी व प्रतियोगिता पुरुस्कार संबंधित जानकारी मोबाइल नंबर 9827357283, 7869781301, 9827552232, 9981051200 पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकेगी।

आॅनलाईन प्रशंसा पत्र प्रदान करेंगे
सभी प्रतिभागियों को संस्था की और से प्रतियोगिता में सम्मिलित होने पर ऑनलाइन प्रशंसा पत्र देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। बड़ी संख्या में प्रतियोगिता में सहभागिता करने व बच्चो में महामारी से बचाव हेतु जागरूकता फैलाने के लिए आयोजक अध्यक्ष ललित खंडेलवाल, सलीम खान, दीपेश गौतम, प्रभात बर्वे, निलेश मेहता, सुशील जैन, अभिषेक अग्रवाल, बसंत सोनी, ओमप्रकाश गौतम, शकुंतला अग्रवाल, विजय सोनी, अविनाश शर्मा, अब्दुल गफुर, राकेश राठौर, निलेश जैन, रमेश अरोड़ा, लोकेश व्यास, आलोक शर्मा, विष्णु प्रताप सोलंकी, प्रकाश जटिया, सुनील नागौर, हेमंत नागौर, पुरुषोत्तम सिसोदिया, महेश राठौर, करण लीलानी, रतन सोनी, नितेश पेरुलिया, महेश जायसवाल व अन्य सदस्यगणों ने बच्चो व पालको का आभार माना। उक्त जानकारी एसोसिएशन के मिडिया प्रभारी निलेश मेहता ने दी।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget