मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 25 विद्यानगर के रहवासियों ने शुक्रवार को धरना प्रदर्शन नगर पालिका एवं एसडीएम कार्यालय पर किया गया। धरने का मुख्य कारण विद्या नगर में रहने वाले अनिल सोन नामक ठेकेदार के द्वारा अपने घर के ऊपर टेलीफोन टावर लगाने का कार्य रात्रि में अवैधानिक तरीके से किया जा रहा है। क्षेत्र के रहवासिायों ने बताया कि मकान मालिक द्वारा पूर्व में इस प्रकार का कृत्य किया गया था जिस पर रहवासियों के द्वारा काफी आक्रोश पूर्ण आंदोलन किया गया था। प्रशासन ने कार्य को रुकवा दिया था परंतु विगत 2 दिनों से पुनः टेलीफोन टावर को खड़ा कर दिया गया है। क्षेत्र के रहवासयिों द्वारा शासकीय कार्यालय पर पहुॅंच कर शासन विरोधी नारे लगाए और टेलीफोन टावर ना लगने की गुहार अधिकारियों से की। एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने कहा कि परमिशन कलेक्टर कार्यालय एवं अतिरिक्त के द्वारा दी जाती है इसलिए मेरा अधिकार क्षेत्र नहीं है। एसडीएम ने इस बात का आश्वासन दिलाया है कि वह लोगों की समस्या से कलेक्टर को अवगत करा दूंगा परंतु टावर रुकवाने का अधिकार क्षेत्र मेरा नहीं है।
डरा धमका रहा मकान मालिक
इधर भवन स्वामी द्वारा पूरे वार्डवासियों को डराया धमकाया जा रहा है। गृह स्वामी का कहना है कि कोई उसके विरोध में नहीं जाएगा और उल्टा तुम लोगों के ऊपर कार्रवाई कर कर जेल की हवा खिला दूंगा इस तरह की धमकी दे रहा है। रहवासियों का कहना है कि गृह स्वामी भाजपा पार्टी का पदाधिकारी है तथा उसे नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। नगरपालिका का सबसे ज्यादा कमीशन देने वाला ठेकेदार भी है।
Post a Comment