Nagda(mpnews24)- अखिल क्षत्रिय महासभा द्वारा नागदा अाैर ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीनेशन बढ़ाने की मांग काे लेकर शनिवार काे एसडीएम कार्यालय पर रीडर महेंद्र अराेरा काे एसडीएम अाशुताेष गाेस्वामी के नाम अाैर बीएमअाे डाॅ. कमल साेलंकी काे ज्ञापन साैंपा है। राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश महिला अध्यक्ष हेमलता ताेमर ने बताया कि अाॅनलाइन स्लाॅट बुक में नागदा में 100 वैक्सीन प्रतिदिन हाे रहे थे। शनिवार से नागदा में अाॅफलाइन वैक्सीनेशन टीके की शुरुअात की। जिस पर ग्रेसिम खेल परिसर में लगभग 200 लाेगाें की भीड़ लग गई, लेकिन यहां मात्र 100 टाेकन ही बांटे गए। जिससे अन्य युवाअांे का बैरंग लाैटना पड़ा। दूसरी लहर में कई युवा अाैर लाेगाें ने अपनी जान गंवाई है, एेसे में उनकी सुरक्षा का एक मात्र साधन वैक्सीनेशन है अाैर जल्द ही तीसरी लहर अाने की संभावना जताई जा रही है। एेसे में जितनी जल्दी हाे युवाअाें अाैर वरिष्टजनाें काे सुरक्षित करने के लिए वैक्सीनेशन करना जरुरी है। इसके लिए शहर अाैर ग्रामीण क्षेत्र मंे टीके का कार्य जल्दी करना हाेगा, तभी हम लाेगाें काे बचा सकते है। महासभा ने ज्ञापन साैंपकर नागदा अाैर ग्रामीण क्षेत्र मंे प्रतिदिन 500 वैक्सीनेशन करने की मांग की है। इस माैके पर दीपू शेखावत, गजेंद्रसिंह राणा अादि पदाधिकारी माैजूद थे।
Post a Comment