प्राप्त जानकारी के अनुसार नागदा अनुभाग अंतर्गत नागदा शहर में बनाऐ गऐ 9 केन्द्र एवं 2 मोबाईल टीम द्वारा 2223 नागरिकों को टीके लगाऐ गऐ जिसमें सरस्वती स्कूल गवर्मेंट कालोनी 206, ग्रेसिम खेल परिसर बिरलाग्राम 200, शासकीय स्कूल मेहतवास 206, गुरूकुल स्कूल प्रकाश नगर 200, राजपूत धर्मशाला 200, जन्मेजय स्कूल 200, दर्जी धर्मशाला चन्द्रशेखर मार्ग (सब्जी फल विक्रेता रिजर्व) 250, डे केयर सेंटर श्री राम कालोनी (रिजर्व फ्रंट लाइन) 150, कन्या स्कूल सिविल अस्पताल के सामने 45 वर्ष से अधिक नागरिकों को दुसरी डोज के लिये 261, मोबाइल टीम (स्नेह) 200, मोबाइल टीम (यूपीएचसी) 150 टीके लगाऐ गऐ। इसी प्रकार उन्हेल शहर के दो सेंटरों बालक हाई सेकेंडरी स्कूल उन्हेंल 217, कम्युनिटी हाल 204 कुल 421 टीके लगाऐ गए।
ग्रामीण क्षेत्र में भी हुआ टीकाकरण
बुधवार को ग्रामीण क्षेत्र में भी काफी अच्छा टीकाकरण हुआ। इसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्र के 11 केन्द्रों पर 2005 टीके लगाए गए जिसमें करनावद 186, ग्राम आरोलिया जस्सा 226, ग्राम बेदावन 200, ग्राम अलोट जागीर( झिरनिया उन्हेल) 225, ग्राम लेकोडा आंजना 270, ग्राम पिपलोदा सगोती माता 200, ग्राम पिपलिया सारंग 103, ग्राम टुटियाखेड़ी 102, ग्राम भीलसुडा 156, ग्राम गुराड़िया पितरामल 161, ग्राम ककरदा 176 नागरिकों को टीके लगाऐ गऐ।
बुधवार को ग्रामीण क्षेत्र में भी काफी अच्छा टीकाकरण हुआ। इसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्र के 11 केन्द्रों पर 2005 टीके लगाए गए जिसमें करनावद 186, ग्राम आरोलिया जस्सा 226, ग्राम बेदावन 200, ग्राम अलोट जागीर( झिरनिया उन्हेल) 225, ग्राम लेकोडा आंजना 270, ग्राम पिपलोदा सगोती माता 200, ग्राम पिपलिया सारंग 103, ग्राम टुटियाखेड़ी 102, ग्राम भीलसुडा 156, ग्राम गुराड़िया पितरामल 161, ग्राम ककरदा 176 नागरिकों को टीके लगाऐ गऐ।
Post a Comment