नागदा - डाॅ. मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रृद्धासुमन अर्पित किए
Nagda(mpnews24)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष में स्थानीय पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ता एकत्रित हुए व मुखर्जीजी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पूर्व विधायक लालसिंह राणावत रहे, जिन्होंने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस तरह डाॅ. मुखर्जी ने कश्मीर आंदोलन में अपनी अहम भूमिका निभाई व अपने प्राणों की आहुति दी। भाजपा आज जिस स्थिति में है उसके पीछे डॉ. मुखर्जी का अपना एक बड़ा योगदान है। कार्यक्रम में अशोक मालवीय, गोपाल यादव, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती बबीता रघुवंशी, भाजपा प्रदेश सदस्य डॉ.तेजबहादुर सिंह चैहान ने भी अपने विचार व्यक्त करें स कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल ने किया व आभार मंडल उपाध्यक्ष विजय पोरवाल ने माना। पार्टी कार्यालय पर कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात सभी नेतागण व कार्यकर्तागण पुलिस थाना परिसर में पहुंचे और वहां परिसर में पांच वृक्ष लगाएं। इस अवसर पर सज्जनसिंह शेखावत, मोतीलाल प्रजापत, राजकुमार साहनी, महेंद्र राठौर, छोटेलाल मल्ला, हरीश रघुवंशी, राजा पवार, राहुल गढ़वाल, राजेश मोदी, गिरीश ठाकुर, रूपम ठाकुर, कल्पेश भंसाली, सूरत सिंह कुशवाह, आदित्य रघुवंशी, हरीश अग्रवाल, कमल शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post a Comment