नागदा - श्रद्धांजली सभा में परिवारजन द्वारा विभिन्न संस्थाओं को दानराशि प्रदान की गई
Nagda(mpnews24)। युवा समाजसेवी व पोरवाल युवा संगठन के सदस्य मुकेश पोरवाल के आकस्मिक निधन होने पर श्री बद्रीविशाल धर्मशाला में बुधवार को पुष्पांजली का आयोजन हुआ। जिसमें परिवारजनों द्वारा उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिये उनके अनुज भ्राता कमल पोरवाल एवं पुत्र सुरज पोरवाल द्वारा माताजी श्रीमती तारादेवी पोरवाल की प्रेरणा से श्री बद्रीविशाल मंदिर जांगड़ा पंच पोरवाल ट्रस्ट को 1,11,111 (एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रूपये) व नागदा पोरवाल युवा संगठन को सेवा गतिविधियों के लिये 11000 (ग्यारह हजार रूपये) व पोरवाल धर्मशाला आलोट में 51000 (इक्यावन हजार रूपये), पोरवाल धर्मशाला महिदपुर रोड में 51000ध् (इक्यावन हजार रूपये), महावीर गौसेवा समिति में 11000 (ग्यारह हजार रूपये) मुक्तिधाम सेवा समिति को 11000 (ग्यारह हजार रूपये), विकलांगो के लिये स्नेह संस्था को 11000 (ग्यारह हजार रूपये) की राशि दान स्वरूप प्रदान की गई। इस मौके पर पोरवाल समाजजन नगर के गणमान्यजन ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजली अर्पित की।
Post a Comment