नागदा - लगातार मानव सेवा के कार्यो को अंजाम दे रहे कांठेड



Nagda(mpnews24)।  प्राणीमात्र चाहे वह पशु-पक्षी हो या मानव सेवा का कार्य हर समय जीवदया का कार्य करने वाले मनोहरलाल रविकुमार कांठेड़ ने नवकार कपल गु्रप के बैनर तले मंगलवार शाम 6 बजे वर्धमान कालोनी निवासी मंजू साहनी को एक माह की दवाईया भेटकर स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
गौरतलब हैै कि मंजू साहनी विगत पांच वर्षो से किडनी खराब होने के कारण डायलेसिस की समस्या से ग्रसित है। माता-पिता का देहान्त होने के पश्चात बीमारी का सारा खर्च भाई द्वारा वहन किया जा रहा था, किन्तु कोरोना की दूसरी लहर ने मंजू से उसके एकलौते भाई को भी छिन लिया।
गु्रप संस्थापक राजेश सकलेचा ने जानकारी देते हुए बताया कि दानदाता श्री कांठेड़ को समाचार पत्र के माध्यम से ज्ञात हुआ कि नगर की बेटी जो किडनी की समस्या से ग्रसित है और संरक्षक के रूप के काई भी नहीं है। इस बात को ध्यान में रखते हुए मरीज मंजू साहनी को एक माह की दवाई उपलब्ध करवाई तथा आगे भी हर संभव मदद करने की वचन दिया। इस मौके पर गु्रप अध्यक्ष डाॅ. विपिन वागरेचा, संरक्षक राजेश धाकड़, पूर्व अध्यक्ष शरद जैन एवं अमित बम उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget