Nagda(mpnews24)। बुधवार को बिरलाग्राम एयरपोर्ट के समीप स्थित रेलवे स्वास्थ्य केंद्र परिसर में वृक्षारोपण का कार्य किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मेडिकल आॅफिसर एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एसआर चावला, डॉ देवराज सिंह जादौन, शशांक अग्रवाल (फार्मासिस्ट), सईद मोहम्मद, आशा बोरासी, शक्ति डागर, संजय फुलेरा एवं समाज संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी मदनलाल सोनी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ इस अवसर पर योगेश सोलंकी, शैलेंद्र सोनी, गिरधारीलाल सोनी, शिव धनी गुप्ता, राजेश सोनी, मनीष सोनी, मनोज सोनी (बेरछा वाले) आदि उपस्थित थे।
Post a Comment