Nagda(mpnews24)। शनिवार को माॅं कामख्या देवी प्राचीन मंदिर भीकमपुर में हवन, पुजन एवं भंडारा आयोजित किया गया जिसमें कई भक्तजन ने मां से आशीर्वाद लिया इसके बाद भंडारे में भोजन प्रसादी ग्रहण की। इस मौके पर मंदिर पुजारी चांदगीरी महाराज, समाजसेवी वीरेन्द्रसिंह गुर्जर भीकमपुर, डाॅ. सुरेश चंदेल, विशालसिंह गुर्जर, जगजीत चावला, डाॅ. शंकर गुर्जर, ईश्वर गुर्जर, सरपंच अर्जुनसिंह गुर्जर, अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Post a Comment