नागदा - राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की अखिल भारतीय कार्यकारिणी बैठक आयोजित हुई



Nagda(mpnews24) । राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की त्रैमासिक अखिल भारतीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन ब्रजकिशोर शर्मा (राष्ट्रीय अध्यक्ष, उज्जैन) की अध्यक्षता में हुई। जिसमें आगामी माह के प्रमुख आयोजनों के बारे में विचार विमर्श के पश्चात् अनेक प्रमुख निर्णय लिये गये। बैठक में संरक्षक डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा (उज्जैन), डॉ. हरिसिंह पाल (दिल्ली), हरेराम वाजपेयी (इन्दौर), विशिष्ट अतिथि डॉ. शहाबुद्दीन शेख (राष्ट्रीय मुख्य संयोजक) एवं राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सुवर्णा जाधव, राकेश छोकर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीडी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिल ओझा, महासचिव डॉ. प्रभु चैधरी मंचासीन थे।

संगोष्ठी का शुभारम्भ में सरस्वती वंदना श्रीमती पूर्णिमा कौशिक ने एवं बैठक की प्रस्तावना डॉ. मुक्ता कौशिक ने प्रस्तुत की। स्वागत भाषण श्रीमती सुवर्णा जाधव (राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष) ने तथा संस्था प्रतिवेदन में डॉ. प्रभु चैधरी राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की स्थापना के पश्चात् अभी तक 180 सदस्य है। इस वित्तीय वर्ष में 05 नवीन त्रैवार्षिक सदस्य एवं 2 आजीवन सदस्य ने सदस्यता ली है। शिक्षक सम्मान समरोह का 2 दिवसीय आयोजन उज्जेन में 28 व 29 अगस्त 2021 को होगा।
राष्ट्रीय बैठक में डॉ. मुक्ता कौशिक (राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता), मोहनलाल वर्मा, डॉ. ममता झा, गरिमा गर्ग, डॉ. आशीष नायक, डॉ. वीरेन्द्र मिश्रा, डॉ. मंजू रस्तोगी, लता जोशी, डॉ. शिवा लोहारिया (राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला इकाई) ने बैठक में आगामी मातृशक्ति सम्मान समारोह का आयोजन मुम्बई में रखने का प्रस्ताव रखा। इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष डॉ. भरत शेणकर, डॉ. रजिया शेख, बाला साहेब, डॉ. अर्चना झा, डॉ. शैलचन्द्रा, महासचिव डॉ. रश्मि चैबे, डॉ. पूर्णिमा कौशिक, डॉ. रेनू सिरोया ने भी संबोधित किया। संगोष्ठी का संचालन डॉ. रोहिणी डावरे ने किया एवं आभार श्रीमती लता जोशी ने माना।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget