Nagda(mpnews24)। स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुड़ावनवाला ने बताया कि जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन में प्रातः 9 बजे कोरोना नियमो एवं गाइडलाईन का पालन करते हुए महासति जयश्रीजी महासति राजश्रीजी, महासति समीक्षाश्रीजी के सानिध्य में करीब 51 श्रावक एवं श्राविकाओं ने सहजोड़े पैसठिया छन्द के जाप किये गये। इसका आयोजन स्व. समरथमल राठौड की स्मृति में गौतम राठौड़ द्वारा करवाया गया एवं धार्मिक प्रभावना का लाभ गौतम राठोड एवं मालुबाई प्रेमलता तरवेचा द्वारा लिया गया।
गुरूभक्तों को मुनिराज जयघोषजी ने कहा कि सुख पाने के लिये पुण्य करना पड़ता है। पुण्य हेतु पुरूषार्थ जीवन में सबकुछ मिल जाये तो भी व्यक्ति सुखी नहीं हो सकता। चाहे वह धन, दौलत, मकान, जमीन, जायदाद, सन्तान, पत्नी, सत्ता प्राप्त होने के बाद भी वह सुखी संसार के पीछे भागता है लेकिन उसको सुख प्राप्त नहीं होता है। सब कुछ छोड़कर अन्तिम समय प्राप्त करता है। श्री संघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र सांवेरवाला ने सभी गुरूभक्तो को अधिकतम धर्मलाभ की अपील की है।
Post a Comment