होटल आंगन मे आयोजित एक समारोह मे मनोनीत करते हुए अध्यक्ष चोपड़ा ने बतलाया कि वार्ड अध्यक्ष पिछले पाॅंच वर्षों के किये गये कार्यो कि आरटीआई में जानकारी निकालेंगे और वार्ड के शेष बचे कार्यो के लिये ज्ञापन देंगे तथा पुस्तक बैंक और मेडीसीन बैंक के लिये काम करेंगे। संयोजक चोहान एडहोकेट् ने जनता से जुड़ने का आव्हान करते हुए जनता के साथ हो रहे गैर कानूनी कृत्यो पर पूरी ताकत से सहयोग देने का आव्हान किया है। पदाधिकारियों ने नवनियुक्त अध्यक्षो का स्वागत करते हुए बधाई दी। उक्त जानकारी मिडीया प्रभारी राहुल वाडिया ने देते हुए बताया कि वार्ड अध्यक्ष प्रत्येक वार्ड मे शीघ्र सात व्यक्तियो कि समिती कि घोषणा करेंगे।
नागदा - नागरिक अधिकार मंच द्वारा छः वार्ड अध्यक्षो कि घोषणा
होटल आंगन मे आयोजित एक समारोह मे मनोनीत करते हुए अध्यक्ष चोपड़ा ने बतलाया कि वार्ड अध्यक्ष पिछले पाॅंच वर्षों के किये गये कार्यो कि आरटीआई में जानकारी निकालेंगे और वार्ड के शेष बचे कार्यो के लिये ज्ञापन देंगे तथा पुस्तक बैंक और मेडीसीन बैंक के लिये काम करेंगे। संयोजक चोहान एडहोकेट् ने जनता से जुड़ने का आव्हान करते हुए जनता के साथ हो रहे गैर कानूनी कृत्यो पर पूरी ताकत से सहयोग देने का आव्हान किया है। पदाधिकारियों ने नवनियुक्त अध्यक्षो का स्वागत करते हुए बधाई दी। उक्त जानकारी मिडीया प्रभारी राहुल वाडिया ने देते हुए बताया कि वार्ड अध्यक्ष प्रत्येक वार्ड मे शीघ्र सात व्यक्तियो कि समिती कि घोषणा करेंगे।
Post a Comment