नागदा - नागरिक अधिकार मंच द्वारा छः वार्ड अध्यक्षो कि घोषणा



Nagda(mpnews24)।  नागरिक अधिकार मंच द्वारा लगातार जनहित कि मांग उठाने से नगर के युवाओ में इस गैर राजनीतिक संगठन के प्रति काफी आकर्षण उत्पन्न हो रहा है। रविवार को संगठन के अध्यक्ष अभय चोपड़ा, संयोजक शैलेन्द्र चैहान एडव्होकेट, वरिष्ठ पदाधिकारी राजेन्द्र कोठारी द्वारा युवा समन्वयक प्रितेश गुर्जर के प्रयासो से वार्ड क्र. 1 में मनीष बैरवा, वार्ड क्रं 8 में नाना मालवीय, वार्ड क्रं 9 में मनीष धाकड़, वार्ड क्रं 18 में दीपक पाटीदार, वार्ड क्रं 17 में जयन्त शर्मा, वार्ड क्र 16 शरद सेठिया को अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।
होटल आंगन मे आयोजित एक समारोह मे मनोनीत करते हुए अध्यक्ष चोपड़ा ने बतलाया कि वार्ड अध्यक्ष पिछले पाॅंच वर्षों के किये गये कार्यो कि आरटीआई में जानकारी निकालेंगे और वार्ड के शेष बचे कार्यो के लिये ज्ञापन देंगे तथा पुस्तक बैंक और मेडीसीन बैंक के लिये काम करेंगे। संयोजक चोहान एडहोकेट् ने जनता से जुड़ने का आव्हान करते हुए जनता के साथ हो रहे गैर कानूनी कृत्यो पर पूरी ताकत से सहयोग देने का आव्हान किया है। पदाधिकारियों ने नवनियुक्त अध्यक्षो का स्वागत करते हुए बधाई दी। उक्त जानकारी मिडीया प्रभारी राहुल वाडिया ने देते हुए बताया कि वार्ड अध्यक्ष प्रत्येक वार्ड मे शीघ्र सात व्यक्तियो कि समिती कि घोषणा करेंगे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget