Nagda(mpnews24)। रविवार को नमो फाउंडेशन ग्रुप द्वारा बाल हनुुमान मंदिर पर पौधारोपण किया गया। जिसमें तहसील अध्यक्ष लखन हाटवा प्रजापति, नगर अध्यक्ष निलेश प्रजापति, उपाध्यक्ष बाबूलाल डाबी, महामंत्री रितिक मेहरा, ऋषिकेश, कोषाध्यक्ष नितिन जायसवाल, राहुल गढवाल, राहुल खंडेलवाल, निखिल प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment