नागदा - टीकाकरण हेतु परेशान हो रहे वरिष्ठ नागरिक - स्वामी



Nagda(mpnews24)।  जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण ही एक मात्र उपाय है बावजुद इसके शहर के वरिष्ठ नागरिकों को टीका लगवाने हेतु भटकना पड रहा है।


श्री स्वामी ने उदाहरण देते हुए बताया कि 70 वर्षीय गंगा प्रसादजी कोविड-19 टीके का दुसरा डोस लगाने के लिए विगत 2 दिन से शासकीय चिकित्सालय के सामने कन्या विद्यालय एलआईजी हाउसिंग बोर्ड से 30 रूपये ऑटो को अदा कर टीकाकरण केंद्र तक पहुंचते है लेकिन उन्हें टीका उपलब्ध नहीं हो रहा। इसी प्रकार  56 ब्लॉक निवासी बसंती बाई विगत 3 दिन से अपना दूसरा डोस लगाने के लिए टीकाकरण केंद्र का चक्कर लगा रही है लेकिन वह भी बेरंग लौट रही। स्वामी ने कहा कि ऐसे अनेक बुजुर्ग माताएं बहने और वरिष्ठ नागरिक टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच कर बैरंग लौट रहे क्योंकि प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा टीकाकरण केंद्रों पर टीके उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं और जो टीके उपलब्ध हो रहे हैं वह भी बहुत सीमित मात्रा में जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है।


स्वामी ने कहा कि टीकाकरण महाअभियान के नाम से थोती वाहवाही लूटने वाली भाजपा के नेताओं को शर्म आना चाहिए कि शहर के बुजुर्ग व अन्य नागरिक टीकाकरण केंद्रों पर परेशान हो रहे हैं औंर भाजपा नेताओं ने एक दिन हजारों की तादाद में टीका लगवा कर अपने अभियान की इतिश्री कर ली  उसके बाद आम जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया टीका मिल जाए तो जनता की किस्मत नहीं मिले तो अपनी किस्मत को कोसते हुए घर चले जाओ।


स्वामी ने कहा कि घर में नहीं है खाने को और जनता को भंडारे का न्योता दे दिया कुछ इसी तरह की कहावत को चरितार्थ कर रहा है। भारत सरकार के टीकाकरण अभियान की हकीकत यह है कि भाजपा सरकार द्वारा कई दिनों तक लोगों को टीको से वंचित किया गया फिर एक ही दिन में सुनियोजित तरीके से लोगों को टीके लगाए गए और फिर शिवराज सरकार द्वारा लाखों की संख्या बताकर अपनी पीठ थपथपाई गई लेकिन उस के दूसरे दिन में ही टीकाकरण केंद्रों पर आम जनता को टीके के लिए परेशान होना पड़ रहा है। जिन नेताओं ने टीकाकरण महा अभियान में फीता काटे थे भाजपा सरकार का महिमामंडन किया था प्रत्येक केंद्रों पर जा जाकर नौटंकी की थी वह सारे नेता आज घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। जनता का दर्द समझने को तैयार नहीं जनता टीके लगवाने को उत्सुक है लेकिन शासन पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध नहीं करा पा रहा है।


स्वामी ने कहा कि नौटंकी करने में नंबर वन भाजपा नेताओं द्वारा टीकाकरण अभियान के दौरान 1 दिन की सक्रियता तो ऐसे दिखाई थी जैसे भाजपा नेता अपनी जेबों से पैसा देकर लोगों को टीके लगवा रहे हैं जबकि यह सारे टीके आम जनता के टैक्स के पैसों से खरीदे गए हैं जिस पर जनता का अधिकार है और उससे भी जनता को वंचित किया जा रहा है। टीकाकरण केंद्र पर अनियमितता की शिकायत श्री स्वामी ने तहसीलदार आशीष खरे को की है।

Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget