नागदा - गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को भी लगाया जाऐगा कोरोना का टीका, नवीन गाईड लाईन आई



Nagda(mpnews24)।  शनिवार को नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर के मार्गदर्शन में उनके कार्यालय पर वैक्सीनेशन को लेकर एक बैठक भी रखी गई। बैठक में लिए गए निर्णयों के संबंध में जानकारी देते हुए सीएसपी श्री रत्नाकर ने बताया कि नागदा अनुभाग अंतर्गत वृहद स्तर पर कोराना महामारी से बचाव हेतु वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में नवीन गाईड लाईन आई है कि गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को भी अब वैक्सीन लगाई जा सकती है। ऐसे में उनके लिए मंगलवार एवं शुक्रवार को जबकि अन्य टीकाकरण भी रहता है उस दिन सिविल हाॅस्पिटल अथवा समीप ही स्थित विद्यालय के टीकाकरण केन्द्र पर टीका लगाऐ जाने की व्यवस्था जल्द ही की जा रही है। बैठक में तहसीलदार आशीष खरे, बीएमओ डाॅ. कमल सोलंकी, कोविड नोडल अधिकारी डाॅ. संजीव कुमरावत भी मौजुद रहे।

शनिवार को लगे 1899 टीके
कोरोना महामारी से बचाव हेतु वैक्सीनेशन कार्यक्रम वृहद स्तर पर चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को नागदा अनुभाग अंतर्गत 11 केन्द्रों पर 1899 टीके नागरिकों को लगाऐ गए। कोविड नोडल अधिकारी डाॅ. संजीव कुमरावत व बीएमओ डाॅ. कमल सोलंकी ने बताया कि नागदा अनुभाग अंतर्गत 1899 टीके लगाऐ गए हैं। टीकाकरण का कार्य निरंतर जारी है। इसी तारतम्य में सरस्वती स्कूल गवर्मेंट कालोनी पर 159, ग्रेसिम खेल परिसर बिरलाग्राम में 157, गुरूकुल स्कूल प्रकाश नगर में 165,  56 ब्लॉक (राम  मंदिर) पर 153, डे केयर सेंटर श्री राम कालोनी (रिजर्व फ्रंट लाइन) पर 288, कन्या स्कूल सिविल अस्पताल के सामने (45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वालों पहली व दुसरी डोज के रूप में) 209 यूपीएचसी रामलीला मैदान (कोवेक्सिन 18 वर्ष व 45 वर्ष वालों को सेकण्ड डोज) 38 टीके लगाऐ गए। इस प्रकार नागदा शहर में कुल 1160 टीके लगाऐ गए। इसी प्रकार उन्हेंल शहर के कम्युनिटी हाल में 220 टीके लगाऐ गए। ग्रामीण क्षेत्र में भी शनिवार को तीन सेंटर बनाऐ गऐ थे जिसमें ग्राम नायन में 156, ग्राम हिडी में 200, ग्राम करनावद 163 कुल 519 नागरिकों को टीका लगाया गया।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget