शनिवार को लगे 1899 टीके
कोरोना महामारी से बचाव हेतु वैक्सीनेशन कार्यक्रम वृहद स्तर पर चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को नागदा अनुभाग अंतर्गत 11 केन्द्रों पर 1899 टीके नागरिकों को लगाऐ गए। कोविड नोडल अधिकारी डाॅ. संजीव कुमरावत व बीएमओ डाॅ. कमल सोलंकी ने बताया कि नागदा अनुभाग अंतर्गत 1899 टीके लगाऐ गए हैं। टीकाकरण का कार्य निरंतर जारी है। इसी तारतम्य में सरस्वती स्कूल गवर्मेंट कालोनी पर 159, ग्रेसिम खेल परिसर बिरलाग्राम में 157, गुरूकुल स्कूल प्रकाश नगर में 165, 56 ब्लॉक (राम मंदिर) पर 153, डे केयर सेंटर श्री राम कालोनी (रिजर्व फ्रंट लाइन) पर 288, कन्या स्कूल सिविल अस्पताल के सामने (45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वालों पहली व दुसरी डोज के रूप में) 209 यूपीएचसी रामलीला मैदान (कोवेक्सिन 18 वर्ष व 45 वर्ष वालों को सेकण्ड डोज) 38 टीके लगाऐ गए। इस प्रकार नागदा शहर में कुल 1160 टीके लगाऐ गए। इसी प्रकार उन्हेंल शहर के कम्युनिटी हाल में 220 टीके लगाऐ गए। ग्रामीण क्षेत्र में भी शनिवार को तीन सेंटर बनाऐ गऐ थे जिसमें ग्राम नायन में 156, ग्राम हिडी में 200, ग्राम करनावद 163 कुल 519 नागरिकों को टीका लगाया गया।
Post a Comment