नागदा - बेतहाशा बढे पेट्रोलियम पदार्थो के दाम, प्रदेश में शुभ अंको में पेट्रोल 111 एवं डीजल 101 पहुंचे दाम



Nagda(mpnews24)।  पेट्रोलियम पदार्थो में प्रतिदिन हो रही वृद्धि ने आम जनता की कमर तोड कर रख दी है। पेट्रोल-डीजल में होने वाली वृद्धि से आवश्यक वस्तुओं के दाम भी लगातार बढ रहे है। रसोई गैस हो या खाद्य तेल प्रतिदिन होने वाली वृद्धि ने रसोई घर का बजट भी बिगाड कर रख दिया है। फलों,, सब्जीयों, दालों, खाद्य तेल आदि वस्तुओं के परिवहन में लगने वाली लागत बढ जाने से इन सभी के दाम आसमान छु रहे है। ऐसे में आम आदमी के लिए महंगाई की मार झेलना अब काफी परेशानी का सबब बनता जा रहा है।

शुभ अंकों में पहुॅचे पेट्रोलियम पदार्थो के दाम
प्रदेश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम शुभ अंकों अर्थात पेट्रोल 111 रूपये प्रति लीटर तथा डीजल 101 रूपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं नागदा शहर में इनकी कीमत लगभग इन्हीं अंकों पर आ पहुॅंची है। प्रदेश वासियों को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय के प्रभार बदले जाने की शुभेच्छा मंहगाई भी शुभ अंकों के साथ देने लगी है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर तंज कसते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद कहा है, वहीं कमलनाथ ने सीएम शिवराज की वाहवाही की है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कसा तंज
ट्वीटर पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने तंज कसते हुए उम्मीद जताई है कि जल्द ही पेट्रोल के दाम 151 और 201 रुपए हो जाएंगे। उन्होंने ट्वीट किया, मध्यप्रदेश में पेट्रोल 111 रूपये लीटर हुआ, यही ऱतार रही तो 121, 151 और 201 रूपये लीटर भी जल्द ही होगा। वाह! शिवराज जी वाह।

शनिवार को पेट्रोल की कीमतों में 34 से 43 पैसे का इजाफा किया गया है। वहीं डीजल की कीमतों में 28 से 36 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जिसके बाद मध्यप्रदेश में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 111 रुपए लीटर और डीजल 101 रुपए लीटर तक पहुंच गई है। रहवासी दीपक आनंद पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को लेकर कहते हैं कि पिछले साल धनतेरस पर उन्होंने मोटर सायकल खरीदी थी, लेकिन उसमें पेट्रोल नहीं है कि घूम सकें। महंगाई को देखते हुए अब उन्होंने धनतेरस पर ही फुल टैंक पेट्रोल खरीदने की योजना बनाई है।

बॉक्स
लॉकडाउन में बेरोजगारी एवं महंगाई से परेशान हुई जनता

विगत एक वर्ष से कोरोना महामारी के चलते लागू किए गए लॉकडाउन एवं उसके बाद बढी महंगाई से जनता कराह रही है। कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान संपूर्ण देश में लॉक डाउन लागू किया गया था। जिसके बाद अनलॉक होने पर काफी महंगाई बढ गई थी। दुसरी लहर में जबकि देश के लाखों लोगों की जान इस महामारी ने ले ली, तथा लगाऐ गए कर्फ्यू के बाद एक बार फिर से महंगाई ने जोर पकडना आरंभ कर दिया है। खाद्य पदार्थो एवं पेट्रोलियम पदार्थो में इतनी अधिक वृद्धि कभी नहीं देखी गई। ऐसे में जनता इससे अब त्रस्त हो चुकी है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget