नागदा - बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हुए श्रीराम मंदिर के निर्माण हेतू विधायक श्री गुर्जर द्वारा 1 लाख रूपये देने की घोषणा



Nagda(mpnews24)।  पाल्या कलां स्थित सबसे पुराने श्रीराम जानकी मंदिर पर आकाशिय बिजली गिरने पर शिखर तथा गुम्बद क्षतिग्रस्त होने पर क्षैत्रवासियों के आग्रह पर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने मंदिर निर्माण एवं तड़ित चालक लगाने हेतू नगद एक लाख रूपये देने की घोषणा की।

सोमवार तडके 3 बजे के लगभग हुई जोरदार बारिश के दौरान बिजली गिरने से पाल्या कलां स्थित श्रीराम जानकी मंदिर का शिखर व गुम्बद क्षतिग्रस्त हो गया। बिजली गिरने के दौरान इतना तेज धमका हुआ कि आसपास के क्षैत्र ही नहीं पुरे शहर में इसकी गुंज सुनाई दी।
बिजली गिरने से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। क्षैत्रवासी इसे ईश्वर क चमत्कार मान रहे है शिखर के बडे-बडे टुकडे पास के गरीब व असहाय वृद्ध महिला की झोपडी पर गिरे उसकी झोपडी क्षतिग्रस्त हो गई परंतु वृद्ध महिला को कोई चोट नहीं आई। विधायक श्री गुर्जर ने वृद्ध महिला की झोपडी पर टीन चद्दर लगाने की घोषणा भी की है।

श्री गुर्जर ने बताया कि शहर पर आने वाली आपदा को भगवान श्रीराम ने अपने उपर लेकर लोगों को बचाया है। यह भगवान श्रीराम की ही कृपा है कि बिजली गिरने से कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। बिजली गिरने से मंदिर के गुम्बद का मलवा पडोस में रहने वाली एक वृद्धा की टापरी पर गिरा जिससे उसकी टापरी पर लगी बरसाती भी फट गई वृद्धा की टापरी पर टीन चद्दर लगाने की बात कही।
घटना की जानकारी लगने के बाद विधायक दिलीपसिंह गुर्जर मौके पर पहुंचे तथा मंदिर समिति के सदस्यों एवं क्षैत्रवासियों से चर्चा की तथा उनके आग्रह पर एक लाख रूपये देने की घोषणा की।

इस अवसर पर रमेश लाडा, गेंदालाल पांचाल, ओमप्रकाश शर्मा, रामचन्द्र प्रजापत, सुरेश उपाध्याय, मंगेश यादव, प्रकाश मीणा आदि उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget