नागदा - महामहिम राज्यपाल डॉ. गेहलोत गुरूवार को पहुॅंचेंगे गृह नगर नागदा भाजपा कार्यकर्ताओं तथा नागरिकों द्वारा इस दौरान किया जाएगा उनका भव्य स्वागत



Nagda(mpnews24) । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. थावरचन्द गेहलोत के कर्नाटक राज्य का राज्यपाल नियुक्त होने के बाद उनका प्रथम गृह नगर नागदा आगमन गुरूवार को होगा। राज्यपाल डॉ. गेहलोत का नगर आगमन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी एवं नागरिकों, सामाजिक, व्यापारी संगठनों द्वारा भावभीना स्वागत किया जाएगा। पार्टी द्वारा श्री गेहलोत के स्वागत की व्यापक तैयारियॉं की गई है। प्रमुख मार्गो पर वंदनद्वार आदि लगाऐ गए हैं। प्रमुख चौराहों व आगमन मार्ग पर जगह-जगह डॉ. गेहलोत के स्वागत से जुडे फ्लेक्स, होर्डिंग भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने लगाऐ हैं।

दोपहर 3 बजे होगा नगर आगमन
डॉ. गेहलोत का काफीला दोपहर 3 बजे इंगोरिया रोड स्थित बायपास के सामने से नगर में प्रवेश करेगा। यहॉं से खडे हनुमान मंदिर होते हुए पुराने ओव्हर ब्रिज से एप्रोच रोड के रास्ते उनका काफीला सर्किट हाउस पहुॅचेगा। शाम 4 बजे सर्कीट हाउस से रवाना होकर शेषशायी कॉलेज चौराहे, पुराना बस स्टेण्ड महिदपुर रोड होते हुए ग्राम रूपेटा से प्रसिद्ध डेलनपुर हनुमान मंदिर पहुॅंच कर श्री गेहलोत यहॉं पुजा अर्चना के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। पश्चात मंदिर से वापस नागदा लोटकर श्री गेहलोत बायपास से सीधे खाचरौद नाका स्थित मॉं भद्रकाली मंदिर के सामने से पूर्व नपाध्यक्ष गोपाल यादव के निवास के रास्ते 56-ब्लॉक क्षेत्र में प्रवेश करेंगे। यहॉं श्रीराम जानकी मंदिर में भगवान के दर्शन व पूजा अर्चना के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर श्री गेहलोत अपने पुत्र पूर्व विधायक जितेन्द्र गेहलोत के निवास पहुॅंचेेगे, पश्चात राज्यपाल डॉ. गेहलोत समीप ही स्थित अपने पुराने आवास पर भी रूकेंगे। शाम 5.30 बजे डॉ. गेहलोत अपने नजदीकी ओपी गेहलोत के निवास स्थान से जटिया कॉलोनी होते हुए सुविधा टेंट हाउस, किल्कीपुरा, पुरानी नगर पालिका होते हुए महात्मा गांधी मार्ग, जवाहर मार्ग, बस स्टेण्ड होकर भार्गव कॉलोनी में अपने पुत्र महेन्द्र गेहलोत के निवास पर पहुॅंचेगे। शाम 6.30 बजे राज्यपाल डॉ. गेहलोत मनोहर वाटिका स्थित अपने नवनिर्मित बंगले महाशक्ति वीला पर पहुॅंचेंगे।

नगर आगमन के दौरान डॉ. गेहलोत के भव्य स्वागत की तैयारियॉं यहॉं पार्टी द्वारा तो की ही गई है साथ ही जिन रास्तों से उनका काफिला गुजरेगा वहॉं रहने वाले नागरिकों द्वारा भी पुष्पवर्षा करके उनका स्वागत किया जावेगा।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget