नागदा - नपा ने शुरू नहीं किया लीज नवीनीकरण



Nagda(mpnews24)।  शासन ने 16 महीने बाद गजट नोटिफिकेशन जारी कर लीजधारियों को राहत दे दी लेकिन नगरपालिका के रवैये ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है। लीज नवीनीकरण के लिए स्टाम्प ड्यूटी एक्ट में संशोधन के 28 दिन बाद भी लीजधारी नवीनीकरण के लिए नपा के चक्कर काटने को मजबूर हैं। उनसे आवेदन तो लिए जा रहे हैं लेकिन कोई यह बताने को तैयार नहीं की नवीनीकरण होगा कब। इससे लोगों को लोन व निर्माण अनुमति मिलने व प्रॉपर्टी बेचने में दिक्कत आ रही है।

शासन ने सितंबर 2014 में एक्ट में संशोधन कर लीज नवीनीकरण पर वर्तमान बाजार मूल्य के हिसाब से स्टाम्प ड्यूटी लेने का नियम लागू कर दिया था। इससे जिस प्रॉपर्टी का लीज नवीनीकरण 3 से 4 हजार रुपए में हो रहा था उसके 4 से 5 लाख रुपए तक लगने लगे। इसका भारी विरोध हुआ। सरकार ने दिसंबर 2014 में एक्ट में संशोधन किया लेकिन त्रुटि होने के कारण इसका लाभ लोगों को लाभ नहीं मिल सका। स्टाम्प ड्यूटी कई गुना ज्यादा होने से लोगों ने लीज अवधि गुजरने के बाद भी नवीनीकरण नहीं कराया। इससे उन्हें बैंक से लोन मिलना ही बंद हो गया। व्यापारी वर्ग को बैंक लिमिट भी नहीं मिली। भवन निर्माण अनुमति और नामांतरण सहित अन्य काम भी प्रभावित हो गए। 14 जनवरी 2016 को शासन ने स्टाम्प ड्यूटी एक्ट में संशोधन का गजट नोटिफिकेशन जारी किया। इसमें पुरानी दर पर ही लीज नवीनीकरण का प्रावधान है। इससे लीज नवीनीकरण के लिए रोज नपा में लोग पहुंच रहे हैं लेकिन नपा नवीनीकरण नहीं कर रही है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget