नागदा जं.-पूर्व विधायक समर्थक ने व्यापारी से की मारपीट, बिरलाग्राम पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

MP NEWS24- पूर्व विधायक के समर्थक एवं एक तरह से निजी सहायक के रूप में दिखाई देने वाले लालसिंह कुशवाह पर बिरलाग्राम पुलिस ने व्यापारी के साथ मारपीट करने तथा अवैध रूप से सॉंची पार्लर व्यापारी के निवास स्थान के सामने लगाने को लेकर अपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।

बिरलाग्राम पुलिस ने अपराध क्र. 0456 दिनांक 11 अगस्त 2021 के तहत धारा 323, 294, 506 में पूर्व विधायक समर्थक लालसिंह कुशवाह के विरूद्ध अपराधिक मामला दर्ज किया है। पुलिस ने लिखित आवेदन पर मामले को दर्ज किया है जिसमें बताया गया है कि फरियादी प्रशांत राठी पिता बंशीलालजी राठी निवासी इंगोरिया रोड आईडिया ऑफिस नागदा जिला उज्जैन द्वारा एक लेखी आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। आवेदन पत्र के मजमून से मामला धारा 323, 294, 506 भादवि का पाया जाने से अपराध की कायमी की जाती है।
फरियादी प्रशांत के अनुसार उन्होंने पुलिस से फरियाद की थी कि हमारे घर के सामने अवैध गुमटी रखने एवं हमारे साथ घर में घुस कर मारपीट की गई है। फरियादी ने बताया था कि वह इंगोरिया रोड आईडिया ऑफिस नागदा का निवासी है तथा 14 जुलाई को उसके घर के पास लालसिंह के द्वारा अवैध रूप से सॉंची मिल्क पार्लर की गुमटी रखी गई तो उसके द्वारा उनसे निवेदन किया गया था कि आप यहॉं पर गुमटी न लगायें व मेरे पिताजी आयेंगे तब बात कर लेना, लेकिन लालसिंह ने उसकी बात नहीं मानी व गुमटी 8-10 व्यक्ति को लेकर वहॉं पर जबरजस्ती रख दी व उसके बाद इन्होंने अवैध रूप से निर्माण भी किया। फरियादी प्रशांत ने इस बात का भी उल्लेख किया है कि 16 जुलाई को सुबह करीब 10 बजे के लगभग की बात है कि उसके द्वारा लालसिंह कुशवाह से पुनः निवेदन किया गया कि आप यहां से गुमटी हटा कर कहीं और अन्य जगह पर लगा दीजिए, तो लालसिंह द्वारा उसके साथ अभद्रता करते हुए तथा गंदी-गंदी गालियॉं देते हुए धमकाया कि अगर मेरी गुमटी के बारे में कुछ भी बोला तो जान से मार दूंगा व अभद्रतापूर्वक शब्दों का उपयोग किया व जान से मारने की धमकी दी गई व बोलते हैं कि तुझसे जो बने वह कर लेना यह गुमटी यहीं पर लगेगी। फरियादी प्रशांत ने इस बात को भी पुलिस को बताया है कि जब वह उसके साथ घटित घटना की सूचना पुलिस थाना बिरलाग्राम में देना आ रहा था उसी दौरान घर से उसके पास फोन आया कि लालसिंह द्वारा फरियादी के घर में घुस कर अभद्र भाषा एवं मॉं-बहन की नंगी गालियॉं दी गई जब प्रशांत के बेटे कनिष्क राठी ने इसका विरोध किया तो लालसिंह कुशवाह द्वारा उसे फावडे से मारा गया व जान से मारने की धमकी दी।
फरियादी ने यह भी कहा कि उक्त सॉंची पार्लर की जहॉं गुमटी लगाने की अनुमती है वहॉं पर न लगाते हुए हमारे घर के सामने अवैध रूप से गुमटी लगा रहे हैं, तथा उनके द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है तो अभद्र व्यवहार एवं मारपीट की जा रही है। व्यापारी परिवार ने अपने साथ किसी अप्रिय घटना घटित होने का भी अंदेशा जाहिर करते हुए पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
पूर्व विधायक का समर्थक है लालसिंह
बताया जाता है कि लालसिंह कुशवाह पूर्व विधायक का समर्थक है। शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी के साथ की गई घटना से शहर के व्यापारियों में भी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। गौरतलब है कि माहेश्वरी समाज एवं व्यापारी संगठनों ने इसी मामले को लेकर पुलिस द्वारा दबाव में कार्रवाई नहीं करने पर सीएसपी मनोज रत्नाकर को एक ज्ञापन भी दिया था। राजनीतिक दबाव की स्थिति यह थी कि 16 जुलाई की घटना की रिर्पोट पुलिस द्वारा 11 अगस्त को दर्ज की गई।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget