नागदा जं.-लापरवाह नगर पालिका.... सडकों पर स्वच्छंद विचरण करते श्वान व मवेशी.... लगातार हो रही दुर्घटनाऐं

MP NEWS24- सोमवार को कोटा फाटक पर श्वानों के लडने से शहर के युवा पत्रकार ब्रजेश बोहरा गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गए। उनके पैर में गंभीर चोट आई है तथा सात दिवस के पश्चात एक मेजर ऑप्रेशन भी होगा। शहर में इस तरह की घटनाऐं लगातार बढती जा रही है, क्योंकि नगर पालिका द्वारा अपने कर्तव्यों से पूरी तरह से मुॅंह मोड लिया गया है। शहर की सडकों पर स्वच्छंद विचरण करते श्वानों एवं मवेशियों की तादात इतनी अधिक बढ गई है कि वह शहर के मुख्य मार्गो पर विचरण करते हैं जिससे प्रतिदिन यातायात बाधित तो हो ही रहा है साथ ही दुर्घटनाऐं भी हो रही है।

क्या है मामला
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम को पत्रकार श्री बोहरा कोटा फाटक मार्ग से जवाहर मार्ग की और आर रहे थे उसी दौरान चौराहे पर कई श्वान एक साथ लड पडे, आपस में लडते हुए कई श्वान मार्ग से दुपहिया वाहन से गुजर रहे श्री बोहरा के वाहन में घुस गए तथा उन्हें गिरा दिया। दुर्घटना में श्री बोहरा को काफी गंभीर चोटे आई। आस-पास के रहवासियों द्वारा उन्हें तत्काल एक निजी चिकित्सक को दिखाया तथा परिजनों को सूचना दी। चिकित्सकों की सलाह पर श्री बोहरा को तत्काल रतलाम ले जाया गया जहॉं उनका प्राथमिक उपचार किया गया। बताया जाता है कि श्री बोहरा को श्वान की लडाई के दौरान हुई दुर्घटना में काफी गंभीर चोटें आई है तथा उनका एक पांव गंभीर रूप से मुॅंड गया तथा कई फ्रेक्चर भी उन्हें हुए है जिसका एक सप्ताह में किसी बडे अस्पताल में ऑप्रेशन करवाना होगा। ऐसे में राह चलते एक व्यक्ति को नगर पालिका की लापरवाही के चलते गंभीर दुर्घटना का शिकार होना पडा।
अपनी जिम्मेदारियों को आखिर कब निभाऐंगी नपा ?
शहर की सडकों पर स्वच्छंद विचरण करते श्वानों एवं मवेशियों को लेकर शहर के नागरिकों में नपा को लेकर काफी आक्रोश भी अब दिखाई देने लगा है। बताया जाता है कि नपा का गठन हुए कई वर्ष बीत गए है लेकिन नगर पालिका द्वारा शहर में एक गौशाला का निर्माण नहीं किया गया जिसके चलते कई मवेशी सडकों पर घुमते रहते हैं। इतना ही नहीं शहर में श्वानों की तादात भी काफी बढ गई है। शहर के कई मोहल्लों में दर्जनों श्वान स्वच्छंद विचरण कर रहे हैं तथा नागरिकों को काट भी लेतें है तथा दुर्घटना का कारण भी बन रहे हैं। बावजुद इसके नपा का ध्यान इस और बिलकुल भी नहीं है जिसका खामियाजा शहर के नागरिकों को भूगतना पड रहा है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget