नागदा जं.-शिव महापुराण का समापन यज्ञ एवं पुजा अर्चना के विशेष आयोजन के साथ हुआ धार्मिक कार्यक्रम में श्रृद्धालुओं ने उत्साह के साथ लिया भाग

MP NEWS24- चिकित्सालय मार्ग स्थित शिव हनुमान मंदिर पर सावन के पुरे महिने चले शिव महापुराण के वाचन पश्चात यज्ञ, हवन, पूजा-अर्चना के विशेष आयोजन के साथ पूर्णाहुती बुधवार को संपन्न हुई। बडी संख्या में महिला-पुरूष श्रृद्धालुओं ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। पूर्णाहुती के अवसर पर एक लघु शोभा यात्रा भी मंदिर के आस-पास स्थित मार्ग से निकाली गई जिसमें मंदिर की परिक्रमा करते हुए शिव महापुराण पौथी विधायक श्री गुर्जर, श्री स्वामी के अलावा मंदिर के पुजारी, महंत आदि ने सिर पर रखकर निकले। मार्ग पर जगह-जगह इस यात्रा का पुष्पवर्षा करके स्वागत किया गया।

इस आयोजन की विशेष बात यह रही कि शिव महापुराण का वाचन भगवान शिव के परम भक्त जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद सुबोध स्वामी ने किया। वहीं समापन के मौके पर विशेष रूप से विधायक दिलीपसिंह गुर्जर यहॉं उपस्थित हुए। हवन, पुजा, अर्चना के पश्चात प्रसादी का कार्यक्रम भी मंदिर परिसर में रखा गया जिसमें शामिल होकर श्रृद्धालुओं ने धर्मलाभ अर्जीत किया।
सावन माह के पहले दिन शिव महापुराण का विस्तार से वाचन श्री स्वामी द्वारा आरंभ किया गया जो रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व संपन्न हुआ। पश्चात यहॉं रामायण पाठ तथा सुन्दरकाण्ड के तीन दिवसीय आयोजन भी हुए। इन सभी धार्मिक कार्यक्रमों में श्रृद्धालुओं ने भी उपस्थित होकर पुण्यलाभ कमाया।
पूर्णाहुती के साथ ही यहॉं तीन कुण्डीय शिवसहस्त्र नाम हवन का आयोजन भी विद्वान पंडितों के आचार्यात्व संपन्न हुआ। सभी कार्यक्रमों में मंदिर के पुजारी पंडित ओमनारायण उपाध्याय, पंडित शिवनारायण, पंडित गोविन्द प्रधान के अलावा मोहनलाल उपाध्याय डैडी, रघुनाथसिंह बब्बू, कैलाश तंवर, रोशनसिंह सिकरवार, कन्हैया मिश्रा, सुरेश उपाध्याय, शरद भार्गव, पवन गुर्जर, रणजीत गुर्जर, जितेंद्र चौहान, सुनील पांचाल, प्रमोद चौहान, ओमप्रकाश मौर्य, दिलीप तिवारी, प्रशांत मेहता, सांईराम सेन, गोपाल परमार, रमेश सेठिया, राजेश सोनी, विक्रम गुर्जर, राजू जोशी, भावेशसिंह चौहान आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget